घर आए मेहमान को खिलाएं पैकेट वाले चिप्स से बनी मजेदार भेल
Chatpati Chaat Recipe: घर में आ गए अचानक से मेहमान तो उन्हें पैकेट वाले चिप्स से बनाकर खिलाएं मजेदार सी भेल, नोट कर लें रेसिपी।
कई बार घर में अचानक से मेहमान आ जाते हैं। ऐसे में समझ नहीं आता कि गेस्ट के साथ टाइम स्पेंड करें या फिर किचन में खड़े होकर स्नैक्स बनाएं। इस दुविधा के लिए फटाफट मिनटों में पैकेट वाले चिप्स से मजेदार सी भेल चाय के साथ बनाकर खिलाई जा सकती है। बस सीख ले बनाने का तरीका।
पैकेट वाले चिप्स से भेल बनाने की सामग्री
एक प्याज
एक टमाटर
हरी मिर्च
नींबू का रस
खीरा
शिमला मिर्च
स्वीट कॉर्न
पैकेट वाले चटपटे चिप्स
चीज
चिप्स से भेल बनाने की रेसिपी
-सबसे पहले किसी बाउल में पैकेट के चिप्स, कुरकुरे जो भी आपके पास हो उसे निकाल लें।
-फिर प्याज और टमाटर को बिल्कुल बारीक छोटा-छोटा काट लें।
-साथ में हरी मिर्च भी काटकर चिप्स में मिला दें।
-अब ऊपर से नींबू का रस या अमचूर पाउडर डालें।
-साथ में चीज को घिसकर डाल दें।
-साथ में मिक्सचर वाली नमकीन या भुजिया डालकर मिक्स करें और गेस्ट को सर्व करें।
-टाइम हो तो इसमे बारीक कटी शिमला मिर्च, स्वीटकॉर्न को भी मिक्स करें। ये खाने में मजेदार लगता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।