Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीbhai dooj 2024 make instant sattu coconut sweet roll mithai in just 30 minutes

मात्र आधे घंटे में बन जाएगी भुने चने से टेस्टी मिठाई, नोट कर लें रेसिपी

Instant Mithai: भाई दूज के मौके पर भाई का मुंह मीठा कराना है तो बस आधे घंटे में तैयार करें भुने चने से बनी मिठाई। नोट कर लें बनाने का तरीका।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 08:09 AM
share Share
Follow Us on

घर में बनी मिठाई का स्वाद बिल्कुल अलग होता है। मीठा ना खाने वाला इंसान भी इन घर की मिठाओं को खाकर खत्म कर देता है। भाई दूज के मौके पर अगर आपने किसी तरह की मिठाई नहीं बनाई है तो फटाफट ट्राई करें भुने चने से बनी टेस्टी मिठाई। नोट कर लें इसे बनाने का तरीका।

भुने चने की मिठाई बनाने की सामग्री

200 ग्राम भुना चना

एक कप घिसा नारियल

एक कप चीनी या शक्कर

मनपसंद ड्राई फ्रूट्स

सत्तू से मिठाई बनाने की रेसिपी

-सबसे पहले भुने चने को लेकर किसी कपड़े में बांधे और सारे छिलके को निकाल दें।

-अब इन चनों को मिक्सर जार में बारीक पाउडर बना लें।

-किसी मोटे तले के बर्तन में चने के सत्तू को लें और इसमे घिसा नारियल मिला लें।

-साथ में एक कप घी डालकर धीमी आंच पर भूनें। थोड़ा भुन जाने के बाद गैस की फ्लेम को बंद कर दें।

-दूसरे बर्तन में एक कप चीनी लें और आधा कप पानी डालकर पकाएं। एक तार की चाशनी बन जाए तो नारियल और चने के सत्तू को मिक्स कर दें।

-तेजी से चलाएं और मिक्स करके बटर पेपर पर निकाल दें। हल्का ठंडा हो जाने का इंतजार करें और चम्मच से चलाते रहें।

-फिर हाथों की मदद से आटे की तरह गूंथे और लंबा रोल बनाएं।

-फिर 3 इंच लंबे टुकड़े के आकार में काटकर बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स चिपकाएं।

-बस रेडी है सत्तू से रेडी टेस्टी मिठाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें