Baby Name: मंत्रों से चुनें बेटी के लिए राधारानी के प्यारे नाम

Baby Girl Name: राधा अष्टमी से पहले या बाद में अगर प्यारी सी बेटी का जन्म हो तो उसके लिए रखें राधा रानी के अर्थपूर्ण सुंदर नाम। जो यूनिक होने के साथ ही सुनने में मॉडर्न भी लगेंगे।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 09:49 AM
share Share

कृष्ण जन्मोत्सव के 15 दिन बाद राधारानी का जन्मोत्सव मनाय जाता है। राधारानी के जन्मोत्सव को राधा अष्टमी के नाम से मनाते हैं। घर में इस बीच प्यारी से बेटी ने जन्म लिया है तो उसे राधारानी के मंत्रों से सुंदर नाम चुनकर रखें। ये प्यारे नाम आपके बेटी के लिए मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह से अच्छे लगेंगे।

Meaningful Baby Girl Name

राधा

राधारानी के ये नाम कभी पुराना नहीं होता है। बेटी को इस प्यारे नाम से पुकारें।

रासेश्वरी

राधा जी का एक नाम

रम्या

राधाराधी के 32 नामों में से एक नाम

सर्वाद्या

जो सबकुछ जानती हों, राधारानी का प्यारा नाम अपनी बेटी को दें।

वृंदा

वृंदावनविहारिणी राधारानी का प्यारा नाम

रमा

राधा के 32 नामों में से एक नाम

सत्या

सत्या नाम भी राधा जी का ही एक नाम है।

ईश्वरी

ईश्वरी भी राधा के 32 नामों के मंत्र से चुना एक नाम है।

गान्धर्वा

राधारानी के मंत्रों से चुना गया एक नाम बेटी के लिए अच्छा होगा।

राधिका

राधा जी का एक प्यार से पुकारा जाने वाला नाम

राम्या

राधारानी के नामों में से एक नाम।

रुक्मिणी

श्रीकृष्ण की पत्नी, राधा जी का रूप।

पूर्णा

जो पूरी तरह से पूर्ण हों।

अमोहा

जिसे मोह ना हो

अनुत्तरा

जिसका कोई जवाब ना हो

रिद्धिका

सक्सेजफुल

गौरांगी

गोरे वर्ण वाली

ह्रदया

बेहद अट्रैक्टिव, दिल में बस जाने वाली

विलासिनी

सबकी मदद करने वाली

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें