Akaay Name Meaning: विराट और अनुष्का ने बेटे को दिया प्यारा नाम, देखिए बॉलीवुड के इन स्टार किड्स के यूनिक नेम Virat Kohli and Anushka Sharma Son Akaay name meaning In Hindi see the unique names of these Bollywood star kids, पेरेंटिंग टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडVirat Kohli and Anushka Sharma Son Akaay name meaning In Hindi see the unique names of these Bollywood star kids

Akaay Name Meaning: विराट और अनुष्का ने बेटे को दिया प्यारा नाम, देखिए बॉलीवुड के इन स्टार किड्स के यूनिक नेम

Akaay name meaning In Hindi: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हाल ही में बेटे के पेरेंट्स बने हैं। दोनों ने नन्हें मेहमान को बहुत प्यारा नाम दिया है। यहां देखिए नाम और उसका प्यारा मतलब।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 Feb 2024 10:28 AM
share Share
Follow Us on
Akaay Name Meaning: विराट और अनुष्का ने बेटे को दिया प्यारा नाम, देखिए बॉलीवुड के इन स्टार किड्स के यूनिक नेम

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर एक बार फिर से किलकारियां गूंजी हैं। दोनों एक बार फिर पेरेंट्स बन गए हैं। कपल ने सोशल मीडिया के जरिए बताया की उन्होंने 15 फरवरी के दिन बेटे को जन्म दिया है। इस जोड़े ने बेटे का नाम भी रख दिया है। जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। इस नाम का मतलब भी काफी खास है। यहां जानिए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बेटे का नाम और उसका मतलब। इसी के साथ जानिए बॉलीवुड के स्टार किड्स के यूनिक नाम-

बेटे के लिए चुना ये प्यारा नाम
विराट और अनुष्का ने बेटे का नाम अकाय चुना है। जैसे ही कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की, लोग इस शब्द का अर्थ ढूंढने लगे। ऐसे में हमने भी आपके लिए इस नाम का मतलब खोजने की कोशिश की। ऐसे में पता लगा की हर भाषा में इस नाम का अलग-अलग मतलब है। हिंदी में इस नाम का मतलब बिना शरीर या रूप के है। वहीं तुर्की में इस नाम का मतलब चमकता चांद है

बॉलीवुड स्टार किड्स के यूनिक नाम

अराध्या- अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या रॉय के बेटी का नाम है। इसका मतलब भगवान गणेश का आशीर्वाद है।

सायरा- लारा दत्ता और महेश भूपती की बेटी का नाम है। इसका मतलब कवयित्री, राजकुमारी है।

आजाद- आमिर खान और किरण राव के बेटे का नाम है। जिसका मतलब स्वतंत्र है। 

वियान- शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बेटे का नाम है। वियान नाम का अर्थ कलाकार, विशेष ज्ञान होता है।

समिशा- शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बेटी का नाम है। इसका अर्थ है भगवान जैसे किसी का पास में होना।

यश- ये करण जौहर के बेटे का नाम है। इसका अर्थ है विजय, महिमा, सफलता, प्रसिद्ध व्यक्ति।

रूही- ये करण जौहर के बेटे का नाम है। इसका अर्थ है मतलब एक संगीत धुन, कौन दिल को छू लेती है।

राशा- रवीना टंडन और अनिल थडानी की बेटी का नाम है। इसका मतलब अर्थपूर्ण, एक जवान हिरण है।

आदिरा- रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की बेटी का नाम है। इसका मतलब महासागर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।