Trendy Baby Names: बच्‍चों के ये नाम कभी नहीं होते पुराने, सालों-साल रहते हैं ट्रेंडी

Trendy Baby Girl And Boy Names: बच्चों का नाम रखने के लिए पेरेंट्स को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। क्योंकि वह चाहते हैं कि बच्चे को एक यूनीक नाम मिले। यहां देखिए बेबी गर्ल या बॉय के लिए ट्रेंडी नेम।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Dec 2023 12:35 PM
share Share

Bachhon Ke Liye Trendy Names: पेरेंट्स के लिए बच्चा किसी ब्लेसिंग से कम नहीं है। यहीं वजह है कि उनके जन्म से पहले ही पेरेंट्स उनके लिए नाम खोजना शुरू कर देते हैं। हालांकि, बच्‍चों का नाम रखने का दौर बदलता रहता है। क्योंकि नाम पुराने होते रहते हैं। लेकिन हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे नाम जो हमेशा  ट्रेंड में रहते हैं।

बच्चों के लिए ट्रेंडी इंडियन नेम्स

लड़कियों के लिए ट्रेंडी नाम
काश, नाया, नवी, आरना, शैला, अंजली, अदिति,अनन्या, ईशानी, रेवा, दिव्या, आश्वी, लक्ष्मी, मीरा, सानवी, सारिका, शायला, सीता, उमा, आर्य, जया, लावण्या, किमाया, सौम्या, जोया, आधवी, आन्या, आर्य, अमारा, अमूल्य, अनिया, अनुष्का, आयला, देविना, मिर्जा, मिशा, मायरा, नवी, नव्या, पृथा, प्रिया, राही, रांची, रिया, रूही, सानवी

लड़कों के लिए ट्रेंडी नाम
ईशान, ध्रूव, अमर, जय, अगसत्या, नीला, दर्श, कवि, राघव, अवन, अभिनव, अदित, अध्यन, अद्वेत, अद्विक, अमय, अनिक, अनिकेत, अंकित, चंदन, चिराग, चेतन, देविक, देवांश, गौरव, गौतम, हर्ष, हेमंत, जगन, ईवान, जगन, कबीर, काइरव, करण, कपिल, कवन, कुष, माधवन, मानविक, निहाल, नील।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें