Girl Baby Names: घर में हुई है प्यारी सी बेटी तो उसे बुलाएं इन शार्ट नेम से, हर नाम का है खूबसूरत मतलब short hindi names for baby girl with meaning, पेरेंटिंग टिप्स - Hindustan

Girl Baby Names: घर में हुई है प्यारी सी बेटी तो उसे बुलाएं इन शार्ट नेम से, हर नाम का है खूबसूरत मतलब

Baby Girl Short Names: घर में प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया है तो उसे बुलाने के लिए ऐसे ही किसी नाम को रखने की बजाय इन खास अर्थ वाले खूबसूरत नामों को चुनें। हर नाम का खास मतलब है और बुलाने में आसान।

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 Dec 2023 03:01 PM
share Share
Follow Us on
Girl Baby Names: घर में हुई है प्यारी सी बेटी तो उसे बुलाएं इन शार्ट नेम से, हर नाम का है खूबसूरत मतलब

घर में बच्चे का जन्म किसी उत्सव से कम नहीं होता। अगर आपके घर नन्हीं सी राजकुमारी नें जन्म लिया है तो उसे बुलाने के लिए इन प्यार भरे नामों को रख सकते हैं। जिनका मतलब तो बेहद खास है ही साथ ही ये बुलाने में भी बेहद आसान है। वैसे भी बुलाने वाला नाम बच्चे के पूरे व्यक्तित्व को प्रभावित करता है। इसलिए ऐसे ही किसी भी नाम से बुलाने की बजाय उन्हें इन प्यारभरे अर्थ सहित नाम दें। 

आर्ना
आर्ना नाम बेटी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। छोटे से इस नाम का मतलब नदी या लहर होता है। साथ ही ये बुलाने में भी ज्यादा मुश्किल नही है। तो अगर आप चाहते हैं कि आपकी बेटी जीवन में आगे बढ़े तो उसे इस नाम से बुला सकते हैं। 

आद्या
आद्या नाम भी छोटा होने के साथ ही खास अर्थ लिए हुए है। हिंदू संस्कृति में हमेशा अर्थपूर्ण नाम को ही पसंद किया जाता है। तो अपनी बेटी को इस नाम के साथ बुलाकर घर के बड़ों को भी खुश कर सकते हैं। आद्या देवी दुर्गा का एक नाम है। 

आभा
आभा यानी किरण, बेटियां घर को रौशन कर देती हैं। अपनी बेटी को इस प्यारे से नाम से बुला सकते हैं। 

अव्या
अव्या का अर्थ होता है सूरज की पहली किरण। तो अपनी लाडली को आप ये प्यारा सा छोटा सा और खास अर्थ वाले नाम से बुला सकते हैं। जो हर किसी को पसंद आएगा और बुलाने में भी आसान है।

बानी
बानी का मतलब गाने या पढ़ने के मैनर से लगाया जाता है। ये छोटा सा सरल नाम भी बुलाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। जिसे आप अपनी लाडली के लिए रख सकते हैं।

छवि
छवि को परछाई का ही पर्यायवाची माना जाता है। ये नाम बुलाने में बिल्कुल आसान है और ये हिंदी नाम आसानी से जुबान पर भी चढ़ जाएगा। 

इला
इला का अर्थ पृथ्वी होता है। लेकिन साथ ही एक इंडियन म्यूजिक का एक कंपोजिन भी है। तो अपनी बेटी को छोटे से नाम से बुलाना चाहते हैं तो इला नाम रख सकते हैं। जिसके कई सारे अर्थ हैं। पृथ्वी से लेकर इला नाम को देवी सरस्वती का भी बताया गया है।

गीत
गीत का अर्थ है कोई कविता या गाना। अपनी बेटी को आप प्यारा सा ये छोटा सा नाम दे सकते हैं। जिसे बोलना काफी आसान है और हर किसी को याद रहेगा।

इरा
इरा का अर्थ पृथ्वी या पानी है। बेटी को इरा नाम भी दिया जा सकता है। बुलाने में आसान होने के साथ ही इसका खास मतलब है।

उर्मि
उर्मि नाम का मतलब होता है लहर। बेटी का ये छोटा सा प्यारा नाम हर किसी को पसंद आएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।