Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडparenting tips: beautiful unique baby girl names meaning miracle of god in hindi

Baby Girl Names Meaning Miracle: बच्चे को मानते हैं भगवान का चमत्कार तो ये Miracle नेम रखकर अदा करें शुक्रिया

अगर आपके घर पर भी काफी दुआ मांगने के बाद किलकारियां गूंजी है और आप अपने बच्चे को मिरेकल बेबी मानते हैं तो ईश्वर का शुक्रिया अदा करने के लिए अपने बच्चे को दें ये मेरिकल नेम ताकि आपके बच्चे का जीवन भी ई

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 27 May 2022 11:22 AM
share Share

Baby Girl Names Meaning Miracle Of God: दुनिया में कई ऐसे कपल्स होंगे जिनकी गोद काफी मन्नतें मांगने के बाद भरी होंगी या फिर प्रेग्‍नेंसी या कंसीव करने के दौरान आने वाली दिक्‍कतों का सामना करने के बाद उन्हें अपने बच्‍चे का मुंह देखने को मिला होगा। ऐसे बच्चों को मिरेकल बेबी के नाम से जाना जाता है। इस तरह के बच्चे अपने माता-पिता के लिए भगवान के चमत्कार से कम नहीं होते हैं। ऐसे में अगर आपके घर पर भी काफी दुआ मांगने के बाद किलकारियां गूंजी है और आप अपने बच्चे को मिरेकल बेबी मानते हैं तो ईश्वर का शुक्रिया अदा करने के लिए अपने बच्चे को दें ये मेरिकल नेम ताकि आपके बच्चे का जीवन भी ईश्वर के मिरेकल और खुशियों से भर जाए। 

बेबी गर्ल के लिए नेम लिस्ट जिनका मतलब हैं मिरेकल बेबी यानी भगवान का चमत्कार-

करिश्‍मा-
यह एक भारतीय लो‍कप्रिय नाम है। करिश्‍मा नाम का मतलब होता है चमत्‍कार। अगर आपके बेटी पैदा हुई है, तो आप उसे करिश्‍मा नाम दे सकते हैं।

अमारी-
अमारी यह एक सुंदर अमेरिकी नाम है जिसका अर्थ है भगवान का चमत्कार। यह नाम वास्तव में लड़के के लिए रखा जाता था लेकिन आजकल इसे लड़कियों के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

डोरोथिया-
डोरोथिया एक बहुत ही रोमांटिक नाम है जो विक्टोरियन मूल से आया है। इसका सीधा सा मतलब है चमत्कार।

आदिया-
भगवान का उपहार

अक्ष-
अक्ष एक हिंदी नाम है जो संस्कृत भाषा से लिया गया है। इसका अर्थ है वरदान या चमत्कार।

मवीशा-
मेहवाश नाम से ही मवीशा नाम बना है। मवीशा नाम का मतलब ईश्‍वर का आशीर्वाद और भगवान की भेंट होता है। ईश्वर का शुक्रिया अदा करने के लिए आप अपनी बेटी को मवीशा नाम दे सकते हैं। 

मेहर-
यह एक अरबी नाम है जिसका मतलब होता है आशीर्वाद और शुभकामना है। अधिकतर मुस्लिम धर्म में यह नाम रखा जाता है।

नास्‍या-
यह एक हिब्रू नाम है जिसका मतलब 'चमत्‍कार' होता है। जो लोग अपने घर पैदा हुई बेटी को भगवान का आशीर्वाद या चमत्‍कार समझते हैं, वो अपनी बेटी को नास्‍या नाम दे सकते हैं।

साची-
इस नाम का मतलब है सुख। जिस बच्‍चे के आने से माता-पिता को असीम सुख मिले, उसे साची नाम दे सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें