Hindu Baby Girl Name: अपनी प्यारी सी बच्ची को दें खास मीनिंग वाले यूनिक नाम

Hindu Baby Girl Name: घर में प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया है तो इसे खास नाम देना चाहते हैं तो इन यूनिक हिंदू बेबी गर्ल नाम की लिस्ट जरूर देख लें। हर नाम का मतलब बेहद स्पेशल है। जिसे आप लाडली को दे सकते

Aparajita लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 Feb 2024 04:24 PM
share Share

घर में बेटी ने जन्म लिया है तो उसे खास अर्थ वाले हिंदू नाम दें। जिनके अर्थ बेहद खास है। नाम का इंसान की पर्सनैलनिटी पर गहरा असर होता है। हिंदू धर्म में पौराणिक नाम और देवी-देवताओं के नाम को पैरेंट्स काफी पसंद करते हैं। तो आप इस हिंदू बेबी गर्ल नेम की लिस्ट में से बिल्कुल हटके और खास मीनिंग वाले नाम को चुन सकती हैं। जो घर के बड़े-बुजुर्ग से लेकर छोटो, हर किसी को पसंद आएगा। पढ़ें हिंदू बेबी गर्ल के नाम की लिस्ट।

Hindu Baby Girl Name List (In Hindi)
मेघा- बादल का एक नाम, बादल का पर्यायवाची
मोक्षिता-मोक्ष शब्द का पर्यायवाची
मौलिक्षा- टैलेंटेड, गुणों से भरपूर
नैनिका-सुंदर नयनों वाली, जिसकी आंखे सुंदर हों
नमस्वी-माता पार्वती का नाम, बेटी को देने के लिए सुंदर नाम
नवमीका- माता लक्ष्मी के नामों में से एक
मृदुला- मीठा बोलने वाली, जिसकी वाणी मधुर हो
अक्षिता- पर्मानेंट, कभी ना मरने वाला, जिसका कभी क्षय ना हो
भार्गवी- देवी दुर्गा का नाम, देवी दुर्गा के नामों में से एक
दर्शा- जिसके पास अपना नजरिया हो, जिसका खुद का नजरिया बेहद स्ट्रांग हो
भावनाश्री- कल्पना, प्रेम, प्यार लुटाने वाली
धक्षिका- ब्रह्मा की बेटी
धंसिका- धनी, धन से परिपूर्ण
धन्यश्री-लकी, शुभ, थैंकफुल
हंसिका-हंस का एक नाम, एक्ट्रेस का नाम
हरिथा- विष्णु की शिष्या, हरिथा बिल्कुल यूनिक हिंदू नाम है
जाह्नविका-माता सरस्वती का नाम, मां सरस्वती के नामों में से एक
जोशना-चांद की रोशनी, चमकीला, बेटी के लिए सुंदर नाम
ईशा-माता दुर्गा, देवी दुर्गा के मशहूर नामों में से एक
मातंगी-माता दुर्गा के रूप का एक नाम, जिसे बेटी को दिया जा सकता है
कनिष्क- सुनहरी चीज, गोल्डन, सोने सा खरा, बेटी के लिए खास अर्थ वाला प्यारा सा नाम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें