संस्कृत में लड़कियों के इन नाम के आगे मॉडर्न नेम्स हो जाएंगे फेल, देखें Baby Names
Baby Girl Name in Sanskrit: अगर हाल फिलहाल में आपके घर में एक नन्ही परी ने जन्म लिया है तो आप यकीनन उसके लिए एक अच्छा नाम देख रहे होंगे। इस आर्टिकल में हम आपको लड़की के लिए संस्कृत नाम बता रहे हैं।
Baby Girl Name in Sanskrit: बच्चे के नाम का मतलब पॉजिटिव होना चाहिए, क्योंकि कहा जाता है कि नाम के मतलब का असर बच्चे की पर्सनेलिटी डिसाइड करता है। बच्चे को नाम देने के लिए हर माता-पिता काफी एक्साइटेड होते हैं। कई पेरेंट्स बेबी के जन्म से पहले ही नाम सोच लेते हैं तो वहीं कुछ ऐसे हैं जो बेबी के आने के बाद नाम की खोज चालू करते हैं। अगर आपके घर में नन्ही परी ने जन्म लिया है तो आप उसे संस्कृत नाम दे सकते हैं। यहां कुछ ऐसे नाम बताए गए हैं जो पौराणिक तो हैं, लेकिन साथ ही ये ऐसे नेम्स हैं जो कभी पुराने नहीं होते। यहां देखिए बेबी गर्ल के लिए अमेजिंग नेम लिस्ट।
यह भी पढ़ें:भगवान राम जैसा बेटा चाहते हैं तो उसे दे सकते हैं ये नाम, मॉडर्न है हर नेम
अ अक्षर से बेटियों के खास नाम
बच्चे का नाम ऐसा रखें जिसका मतलब पॉजिटिव मतलब हो। अ अक्षर से हिंदू नाम रखना है तो यहां देखें कभी पुराने न होने वाले नाम। ये नाम हैं, आद्रिका (पहाड़), आरात्रिका (खुशी),आर्या (दुर्गा), आसा (उम्मीद), अबानी (पृथ्वी), अभया (निडर), अकुला (पार्वती), अनामिका (रिंग फिंगर), अनंता (बिना किसी अंत के), अनिला(हवा), अवनि (धरती)।
म अक्षर से बेटियों के खास नाम
बेटी का नाम म अक्षर से निकला है तो यहां कुछ पौराणिक नाम है जो बेटी को दिए जा सकते हैं। जैसे माधुरी (स्वीट), मंदाकिनी (भारतीय नदी), मनिषा (ख्वाहिश), मिनाक्षी (देवी पार्वती), मीना (मछली जैसी खूबसूरत आंखे), मोहाना (आकर्षित), मोहिनी (सबसे सुंदर)।
त अक्षर से बेटी के लिए नाम
त अक्षर से भी काफी खूबसूरत नाम है जिनका अर्थ भी काफी प्यारा है। इन नामों में से कुछ है, तानीरिका (फूल), तनूश्री (सुंदर), तान्या (शरीर), तारा (स्टार), त्रिलोचना (भगवान शिव), त्रिशा (विश)।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।