Baby Boy Names: बेटे के लिए दैवीय नाम चाहिए तो भगवान हनुमान के इन नामों को चुनें

Baby Boy Names: घर में बेटे ने जन्म लिया है तो उसके लिए किसी भगवान के नाम पर नामकरण करना चाहते हैं तो भगवान हनुमान के इन नामों को चुन सकते हैं। हर नाम का खास मतलब है। देखें हिंदू बेबी ब्वॉय नेम लिस्ट।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 May 2024 12:42 PM
share Share

घर में अगर बेटे ने जन्म लिया है तो अक्सर घर के बड़े-बुजुर्ग दैवीय और वैदिक नाम रखने के बारे में सोचते हैं। अगर आप रामभक्त हनुमान के भक्त हैं तो उनके इन नामों को बेटे के लिए चुन सकते हैं। हर नाम का अलग मतलब है और बेहद खास है। देखें हिंदू बेबी ब्वॉय नेम लिस्ट।

अभान
भगवान हनुमान का नाम होने के साथ ही अभान नाम का मतलब है सूर्य की तरह तेजवान। बुद्धिमान और चमकीला। बेटे के लिए ये नाम बिल्कुल परफेक्ट है।

आंजनेय
माता अंजनी के पुत्र हनुमान का एक नाम आंजनेय है।

आशु
तेज और फुर्तीला, जिसमे निर्णय लेने की क्षमता हो। हनुमान का एक नाम।

अभ्यराम
भगवान राम की तरह निडर, साहसी, मजबूत, चुनौतियों का सामना करने वाला। बेटे के लिए ये नाम बिल्कुल परफेक्ट है।

अधिलेश
सुप्रीम रूलर, लीडरशिप क्वालिटी और सर्वगुण सम्पन्न

आजेश
दैवीय, अजन्मों का देवता,

अनीज
भगवान हनुमान का एक नाम, अद्भुत, दैवीय।

अतुलित
जिसकी किसी से तुलना ना हो, बिल्कुल यूनिक, जिसके पास बहुत अलग तरह की क्वालिटी हो। भगवान हनुमान का एक नाम।

अमितविक्रम
जिसके पास असीम साहस हो, ताकत और हीरो की क्वालिटी

अनंतकाया
जिसका शरीर बहुत बड़ा हो, जिसकी कोई सीमा ना हो।

अनिलसुत
पवनपुत्र, हवा के पुत्र, दैवीय कनेक्शन

हनु
हनु यानी जिसकी ठोढ़ी बेहद मजबूत हो, जो परेशानियों का साहस के साथ सामना करे, हनुमान का नाम

इराज
पवन देव का वंशज, जिसका बल के साथ खास कनेक्शन हो और मधुर स्वभाव

इरापुत्र
हवा का पुत्र

इरावेता
पवन देव का पुत्र

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें