Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडbaby names: short and unique mordern baby boy names with meaning in hindi bacchon ke naam

Baby Names: ये हैं बेबी बॉय के शॉर्ट और क्यूट नेम्स, हर नाम का है एक प्यारा सा मतलब

Short Baby Names: अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बच्‍चा भाग्‍यशाली हो और उसे जीवन में हर काम में सफलता मिले तो ये शॉर्ट और यूनिक बेबी बॉय नेम आपकी मदद कर सकते हैं। बेटों के ये नाम ना सिर्फ सुनने में बेहद

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 10 May 2024 06:28 PM
share Share

Baby Names With Meaning: हिंदू धर्म में नामकरण का विशेष महत्व बताया गया है। माना जाता है कि बच्चे के नाम का उसके जीवन पर गहरा असर पड़ता है। यही वजह है कि पेरेंट्स बच्चे का नाम बेहद सोच-समझकर रखते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बच्‍चा भाग्‍यशाली हो और उसे जीवन में हर काम में सफलता मिले तो ये शॉर्ट और यूनिक बेबी बॉय नेम आपकी मदद कर सकते हैं। बेटों के ये नाम ना सिर्फ सुनने में बेहद क्यूट लगते हैं बल्कि इनका एक खास मतलब भी है। आइए जानते हैं बेटों के कुछ  ऐसे नाम, जिसे रखने से बेटे का हौसला और आत्मविश्वास दोनों बढ़ेगा। 

रिक्‍की-
रिक्‍की नाम का मतलब है शासक, शांतिप्रिय राजा, मजबूत शक्ति, भाग्यशाली, शक्तिशाली, बहादुर शासक।

तर्श-
तर्श को आप यूनीक नामों की लिस्‍ट में रख सकते हैं। तर्श नाम का मतलब इच्छा, तमन्ना, जोर और भाग्यशाली सितारा होता है। 

मयंक-
मयंक नाम का मतलब भाग्यशाली, शुद्ध, ईमानदार होता है। चंद्रमा को भी मयंक कहते हैं।

रुद्रम- 
जिस व्‍यक्‍ति को अपनी जिंदगी में भाग्‍य का साथ मिलता है, उसे रुद्रम कहते हैं। भगवान शिव को भी रुद्रम के नाम से जाना जाता है।

अथर्व-
भगवान गणेश को अथर्व नाम से भी जाना जाता है। चार वेदों में से एक अथर्व वेद भी है। वहीं वेदों का ज्ञान रखने वाले व्‍यक्‍ति को भी अथर्व कहते हैं।

प्रांजल-
प्रांजल नाम का मतलब होता है पवित्र जल, रमणीय और भाग्यशाली व्‍यक्‍ति।

आदविक-
यह नाम संस्‍कृत भाषा से लिया गया है। आदविक नाम का मतलब होता है अद्वितीय, असामान्य, अलग और अनूठा। 

आरव -शांत
आरुष -सूरज की पहली किरण
भार्गव-भगवान शिव
चार्विक-बुद्धिमान
इकवीर-बहादुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें