Baby Girl Names: नन्हीं सी राजकुमारी को दें मीनिंगफुल नाम, देखें फुल नेम लिस्ट

Baby Girl Names: घर में प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया है तो उसके लिए हमेशा खास मीनिंग वाले अर्थपूर्ण नाम को ही सेलेक्ट करें। यहां देखें हिंदू बेबी गर्ल नेम की लिस्ट, जिसमे यूनिक नाम मिल जाएंगे।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 May 2024 03:21 PM
share Share

घर में प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया है तो उसे किसी ऐसे-वैसे नाम से बुलाने की बजाय उसके लिए चुनें अर्थपूर्ण नाम। हर नाम का असर इंसान के व्यक्तित्व पर पड़ता है। इसलिए अपनी बेटी को हमेशा स्पेशल नाम दें, जिससे लाइफ में भी वो हमेशा स्पेशल महसूस करे। देखें बेबी गर्ल के लिए हिंदू नाम की पूरी लिस्ट।

हिंदू बेबी गर्ल नेम लिस्ट

चरिता
ऐसी पर्सनैलिटी जो हमेशा खुश रहती हो।

दक्षा
हर काम में बिल्कुल निपुण, पृथ्वी का एक नाम

धृति
धृति के कई मतलब है, साहस, मनोबल, स्थिरता, धैर्य

अवनी
पृथ्वी का एक नाम

भवानी
देवी पार्वती का एक नाम

भाविका
भाविका नाम का मतलब इमोशनल होता है। दूसरा अर्थ खुशी से भी लगाते हैं।

एधीथा
जो हमेशा बढ़े, आगे रहने वाली

चैताली
जिसने चैत्र के महीने में जन्म लिया हो, साहसी

ईता
जो बेहद प्रकाशमान हो।

ईशाना
इच्छा

एकान्तिका
जिसे शांत रहना पसंद हो, एकांतप्रिय, बेहद फोकस रहने वाली

अकिया
अकिया का मतलब है एकता

गौरांगी
दूसरों को खुशियां देने वाली

इक्षिता
जो आसानी से नजर आता हो, सबकी नजर में आने वाला

गौरिका
बेहद खूबसूरत, गौर वर्णवाली

ईदिका
पृथ्वी का एक नाम

गीतिका
एक छोटा सॉन्ग

हंसिनी
देवी सरस्वती का एक नाम, हंस की सवारी करने वाली

जानुजा
हरिता
हरा रंग, घास, हरा-भरा

कृषा
बेहद भक्तिमय

हीरल
शोभायमान, हीरे के समान

ईजाया
जो दूसरों के लिए त्याग करना जाने

इनाया
अल्लाह का तोहफा

ईरा
पृथ्वी का एक नाम
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें