Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडshort baby names for girls and boys meaningful nickname for kids

Baby Name: प्यार से बुलाने के लिए रखें बच्चों के ये निकनेम, हर एक का मतलब है खास

Nickname For Girls & Boys: घर में बच्चे ने जन्म लिया है तो उसे इन प्यारे मीनिंगफुल निकनेम से बुलाएं। नोट कर लें गर्ल्स एंड ब्वॉयज के नाम।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 04:44 PM
share Share

बच्चे के जन्म के साथ पैरेंट्स नामकरण के बारे में सोचने लगते हैं। लेकिन अक्सर घर में लोग बच्चे चिंकू-मिंकू जैसे नामों से बुलाने लगते हैं। अगर आप अपने बच्चे के लिए बुलाने वाले किसी मीनिंगफुल नाम की खोज में हैं। तो इन बेबी गर्ल एंड ब्वॉय के नामों की लिस्ट को जरूर देख लें। जिसमें आसान और मीनिंगवाले नाम शामिल है।

बेबी ब्वॉय नेम लिस्ट

देव

देवताओं का नाम

कबीर

महान संत का नाम है और बुलाने के लिए बिल्कुल आसान

मनन

गहरी चिंता या सोच

निहाल

खुश होना, किसी दूसरे के ऊपर खुश होना

रुद्र

भगवान शंकर का एक नाम

हर्ष

खुशी

रोहन

हमेशा ऊपर रहने वाला, ऊपर

शिवेन

भगवान शिव का एक नाम

अवि

धूप, सूरज, तेज हवा

जय

जय का मतलब विजय से यानी जीत से होता है।

यश

सम्मान, कीर्ति, यश

ओम

ब्रह्मांड का शब्द, धार्मिक आवाज, पवित्र शब्द

ओजस

चमकीला, शक्तिशाली, जो बलशाली हो।

वन

जंगल

उदय

उगना, जैसे कि सूर्य का उदय

शार्ट बेबी गर्ल नेम

दिशा

छाया

छाया, लोगों को सुरक्षा, आश्रय देने वाला

छवि

परछाईं, वैभव चमक, बेटी के लिए मीनिंगफुल आसान नाम

ऐला

इंडियन म्यूजिक में एक नाम

ईशा

माता पार्वती का नाम, इच्छा, दैवीय गुणों से भरपूर

गौरी

माता पार्वती का नाम, सुंदर, सफेद, उज्जवल।

गीत

गा सकने वाली रचना, कविता

ह्रदा

दिल से, ह्रदय का एक हिस्सा

जिया

चमकीला, सबसे ज्यादा प्रिय, ह्रदय के करीब

खुशी

खुशी यानी कि आनंद

कुहू

कोयल की मीठी आवाज, नाद

केया

केया का मीनिंग है फूल

नैना

नैना का मतलब है आंख, ये बिल्कुल सरल और बच्चियों के लिए प्यारा नाम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें