Baby Shower Gifts: होने वाली मां को गोदभराई में दें अच्छा गिफ्ट, यहां से चुनें सही तोहफों का आइडिया

  • Baby Shower Gifts Ideas for Mom to Be: होने वाली मां के लिए बेबी शावर काफी खास होता है। इस दिन को सहेलियां और परिवार के सदस्या काफी खास बनाते हैं। ऐसे में होने वाली मां को तोहफा देना है तो यहां से देखिए बेस्ट गिफ्ट आइडिया-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 29 July 2024 01:40 PM
share Share
Follow Us on

प्रेग्नेंसी नौ महीने का सफर होता है। ऐसे में इस सफर को खास और यादगार बनाने के लिए परिवार के सदस्य और दोस्त खूब मेहनत करते हैं। बच्चे के जन्म के कुछ हफ्ते पहले बेबी शॉवर यानी गोद भराई सेलिब्रेट करने की प्रथा है। यह सेलिब्रेशन बच्चे के आने की खुशी में मां की उत्सुकता बढ़ाने और उसे मोटिवेट करने के लिए किया जाता है। इस दौरान आप मां को कुछ गिफ्ट देना चाहती हैं तो यहां से देखिए बेस्ट गिफ्ट आइडियाज- 

केयर पैकेज- ज्यादातर लोग गोद भराई में गिफ्ट जो देते हैं वह बच्चे के इर्द-गिर्द घूमते हैं। इस दौरान मां की जरूरतों को नजरअंदाज कर दिया जाता है। जबकि ये दिन हर मां के लिए काफी खास होता है। इसे खास और यादगार बनाने के लिए मां को केयर पैकेज दें। इसमें आप स्किन केयर से जुड़ा सामान रख सकते हैं। प्रेगनेंसी में बाल काफी ज्यादा झड़ते हैं, ऐसे में आप एक हर्बर हेयर केयर पैकज भी उन्हें दे सकते हैं। चाहें तो आप एक हैंडमेड नेचुरल साबुन, बॉडी स्क्रब, बाथ सॉल्ट और सेंटेड मोमबत्ती रख सकते हैं।

डायपर बैग- एक स्टाइलिश डायपर बैग होने वाली मां के लिए एक शानदार तोहफा हो सकता है। इस बैग का इस्तेमाल बेबी के आने के बाद खूब काम आएगा। इन दिनों तरह-तरह के डायपर बैग आते हैं इनमें से किसी एक को आम होने वाली मां को दे सकती हैं।

बेबी जर्नल- बेबी जर्नल एक खूबसूरत तोहफा हो सकता है जिसे वह अपने बच्चे के बड़े होने पर उसे दिखा सकती हैं। प्रेग्नेंसी किसी भी महिला के जीवन का एक खास समय होता है। बेबी जर्नल आपकी यात्रा को यादगार बनाने का एक अनोखा तरीका है।

गिफ्ट बास्केट- हर किसी को टोकरी भर गिफ्ट पसंद होते हैं। इस टोकरी में आप छोटे बच्चों के काम आने वाली चीजें और मां के काम आने वाली चीजों को दे सकते हैं। इसमें किताबों, खिलौनों, टीथर, पेसिफायर, कपड़ों को रख सकते हैं। इसके अलावा आप होने वाली मां के लिए कुछ ड्रेसेस और खाने की चीजें रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:इन गेम्स से बेबी शॉवर फंक्शन को बनाएं खास, मेहमान करेंगे जमकर तारीफ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें