प्रेग्नेंसी के दौरान बरतें ये सावधानियां, आने वाले बच्चे की सेहत को हो सकता है खतरा
- प्रेग्नेंसी एक ऐसा फेज है, जिसमें होने वाली मां को केयर के साथ ही ज्यादा सावधानी से रहने की जरूरत होती है। दरअसल, इस दौरान कुछ चीजों को लेकर सावधानी न बरती जाए तो आने वाले बच्चे की सेहत को खतरा हो सकता है। जानिए, प्रेग्नेंसी के दौरान किन बातों से रहें सावधान-
मां बनना एक खूबसूरत एहसास है। ये एक ऐसा पल है जिसका इंतजार हर महिला अपने जीवन में करती है। हालांकि, इस दौरान कई चीजों का सामना उन्हें करना पड़ता है। लेकिन मां बनने के एहसास के लिए हर महिला सारे कष्ट सह लेती है। इस दौरान आने वाले बच्चे के बारे में सोचना भी जरूरी है। बच्चे की अच्छी हेल्थ के लिए मां को प्रेगनेंसी में सही देखभाल करनी चाहिए। क्योंकि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि मां की जरा सी लापरवाही आने वाले बच्चे की सेहत पर असर डाल सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं प्रेगनेंसी के दौरान किन सावधानियों को बरतना चाहिए।
प्रेग्नेंसी में किन चीजों से बरतें सावधानी
- प्रेग्नेंसी के दौरान स्मोकिंग न करें
- प्रेग्नेंसी के दौरान शराब न पीना या गलत दवाओं का इस्तेमाल न करें।
- प्रेग्नेंसी के दौरान रूबेला जैसे कुछ संक्रमणों से बचने की कोशिश करें।
- प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ ऐसे खाने की चीजों से परहेज करें, जो आपको बीमार कर सकती हैं या आपके बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
- फल और सब्जियों के साथ हेल्दी, बैलेंस डायट लें।
- प्रेगनेंट होने से पहले हेल्दी वजन रखें।
-अगर आप प्रेग्नेंसी में बहुत ज्यादा एक्टिव हैं तो कुछ एक्सट्रा कैलोरीज ले सकती हैं। लेकिन अगर आप ज्यादा एक्टिव नहीं है तो बहुत ज्यादा कैलोरीज खाने से बचें।
-प्रेग्नेंसी के दौरान वजन कम करने के लिए किसी भी तरह की डायटिंग न करें। वेट मेनेज करने के लिए हेल्दी, बेलेंस डायट के साथ खाने की अलग-अलग वैरायटी पर ध्यान दें।
- खाने की कुछ चीजों में टोक्सोप्लास्मोसिस और लिस्टेरियोसिस इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। वैसे तो इसका चांस कम ही होता है लेकिन इसकी वजह से बच्चे को खतरा होता है।
-कैफीन के हाई लेवल प्रेग्नेंसी में परेशान कर सकता है। इसलिए जितना हो सके कैफिन वाली चीजों पर कंट्रोल रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।