Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडparenting tips to learn from nita ambani to raise successful obedient kids

नीता अंबानी से लें अच्छी परवरिश की 5 सीख, सफल ही नहीं संस्कारी भी बनेंगे आपके बच्चे

  • Nita Ambani Golden Parenting Tips: नीता अंबानी की तरह बच्चों को संस्कार और सफलता के बीच का सही तालमेल सिखाना बेहद जरूरी है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बच्चे जीवन में सफल और विनम्र बनें, तो नीता अंबानी के ये 5 पेरेंटिंग टिप्स आपके काम आ सकते हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on
नीता अंबानी से लें अच्छी परवरिश की 5 सीख, सफल ही नहीं संस्कारी भी बनेंगे आपके बच्चे

आज दुनियाभर में अंबानी परिवार ना सिर्फ अपनी नेटवर्थ के लिए बल्कि अपने अच्छे संस्कारों की वजह से भी जाना जाता है। नीता अंबानी ने देश के सबसे अमीर परिवार की महिला होने के बावजूद अपने तीनों बच्‍चों को जमीन से जुड़े रहना सिखाया है। अपने बच्चो को दी हुई परवरिश की वजह से भी नीता अंबानी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। बता दें, बच्चों को दी गई एक अच्छी परवरिश ही उनके भविष्य को नई दिशा देने का काम करती है। यही वजह है कि नीता अंबानी की तरह बच्चों को संस्कार और सफलता का सही तालमेल सिखाना बेहद जरूरी है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बच्चे जीवन में सफल और विनम्र बनें, तो नीता अंबानी के ये पेरेंटिंग टिप्स आपके काम आ सकते हैं।

संस्कृति से जोड़कर रखना

नीता अंबानी ने हमेशा अपने बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़कर रखा। इसके लिए उन्होंने घर में होने वाले हर पूजा-पाठ में अपने बच्चों को भी शामिल किया। पूजा-पाठ और पारंपरिक रीति-रिवाजों में हिस्सा लेने की वजह से बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा महसूस करने और इमोशनल ग्रोथ में मदद मिली।

समय का महत्व

नीता अंबानी के लिए समय का बहुत बड़ा मूल्य है। उन्होंने अपने बच्चों को भी बचपन से ही समय की कद्र करना सिखाया है। ताकि समय से पहले ही उनका हर जरूरी काम पूरा हो सके। नीता अंबानी की ही तरह आप भी समय का सदुपयोग करने के लिए पढ़ाई से लेकर खेलने और खाने तक जैसी हर चीज के लिए अपने बच्चे का टाइम टेबल बना सकते हैं।

बच्चों के लिए समय निकालना

आजकल देखा जाता है कि कई वर्किंग पेरेंट्स काम की व्यस्तता की वजह से अपने बच्चों पर पूरा ध्यान नहीं दे पाते हैं, जिससे उनके बच्चे ना सिर्फ उनसे इमोशनली दूर हो जाते है बल्कि गलत राह पर भी निकलने लगते हैं। लेकिन नीता अंबानी ने एक बिजनेसवुमन होने के बावजूद हमेशा अपने बच्चों के लिए समय निकाला। उनका मानना है कि बच्चों को समय देने से वह पेरेंट्स के साथ इमोशनली जुड़े रहने के साथ लाइफ बैलेंस करना भी सीखते हैं।

फिक्स्ड पॉकेट मनी

नीता अंबानी ने अपने बच्चों को पैसों की अहमियत समझाने के लिए हमेशा एक फिक्स्ड पॉकेट मनी दी। ताकि वो बचपन से ही बजट में रहकर अपनी जरूरतों को पूरा करना सीखें। उनकी इस सीख को फॉलो करके आप भी अपने बच्चों को बचपन से ही जिम्मेदार और फिजूल खर्ची करने से बचा सकते हैं।

गलती करने का मौका दें

अकसर देखा जाता है कि गलती करने के डर से माता-पिता अपने बच्चों को खुद कोई काम करने ही नहीं देते हैं। जिसकी वजह से बड़ा होकर उनका बच्चा अपने हर छोटे-बड़े फैसले के लिए पेरेंट्स पर ही निर्भर हो जाता है। आप ऐसा करके बच्चे का आत्मविश्वास कमजोर ना बनाएं। नीता अंबानी ने अपने बच्चों को सोचने की आजादी के साथ अकेले सीखने व गलती करने का मौका भी दिया। हालांकि, ऐसा करते समय उन्होंने अपने बच्चों को हर खतरे से दूर रखने के लिए उन पर नजर भी रखी ताकि जरूरत पड़ने पर वो उनके साथ खड़ी रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।