Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडnew team india coach gautam gambhir daughter unique name know cricketer s baby name with meaning

Cricketer's Baby Name: गौतम गंभीर से लेकर विराट कोहली तक क्रिकेटर्स ने रखे बच्चों के यूनिक नाम

गौतम गंभीर की तरह ही इन क्रिकेटरों ने भी अपने बच्चों को बेहद अलग और यूनिक नाम दिए हैं। जानें क्रिकेटरों के बच्चों के नाम के अर्थ।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 10 July 2024 06:16 PM
share Share

गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया कोच चुना गया है। और लोग उनके क्रिकेट को याद कर रहे हैं। हालांकि उनकी पर्सनल लाइफ लाइमलाइट से दूर रहती है। जिसमे उनके बच्चे भी शामिल है। बता दें कि गौतम गंभीर के बच्चों के नाम बहुत ही यूनिक है। गौतम गंभीर ही नहीं बल्कि कई सारे क्रिकेटर्स ने अपने बच्चों के नाम बिल्कुल अलग और यूनिक रखे हैं। जिनकी मीनिंग भी बेहद खास है। तो अगर घर में बेटे या बेटी ने जन्म लिया है तो आप उनके लिए क्रिकेटर्स के इन बच्चों के नामों को चुन सकते हैं।

गौतम गंभीर के बच्चों के नाम

गौतम गंभीर की दो बेटियां और उन दोनों के नाम आजीन और अनाइजा है। जो कि बिल्कुल यूनिक है। ये दोनों ही नाम अरेबिक शब्दों से लिए गए हैं। आजीन का मतलब खूबसूरत होता है तो वहीं अनाइजा का मतलब सम्माननीय होता है।

आशीष नेहरा की बेटी का नाम

क्रिकेटर आशीष नेहरा की बेटी का नाम अरियाना नेहरा है। जिसका मतलब है बेहद पवित्र।

विराट कोहली के बच्चों के नाम

विराट कोहली के बच्चों का नाम भी बिल्कुल यूनिक है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी का नाम वामिका है तो वहीं बेटे का नाम अकाय है। वामिका मां दुर्गा का ना है। वहीं अकाय का मतलब होता है जिसकी कोई काया ना हो, निराकार, भगवान शिव का एक नाम।

हरभजन सिंह के बच्चों के नाम

हरभजन सिंह की बेटी का नाम हिनाया हीर है। जिसमे हिनाया हीर का मतलब है ब्यूटीफुल एंजल।

शिखर धवन के बेटे का नाम

शिखर धवन ने अपने बेटे को नाम दिया है जोरावर धवन। जोरावर का मतलब होता है सबमे सबसे ज्यादा वीर।

महेंद्र सिंह धोनी के बेटी का नाम

महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी बेटी को जीवा नाम दिया है। जीवा का मतलब होता है ब्रिलियंट, प्रकाश, चमकदार, भगवान का प्रकाश।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें