मुस्लिमों में पसंद किए जाते हैं बेटा और बेटी के ये नाम
Baby Name: बेटा पैदा हो या पिर बेटी, इस्लाम धर्म में बच्चों के इन यूनिक नामों को रख सकते हैं। जो सुनने में काफी अच्छे लगते हैं। और बिल्कुल मॉडर्न होने के साथ ही ट्रेडिशनल भी हैं।
बच्चे का नाम बेहद खास होता है। इस दुनिया में लोग इसी नाम से उसे जानते हैं। नाम की खूबी का असर उसके ऊपर भी झलकता है। ऐसे में घर में जब बच्चा जन्म ले तो उसे हमेशा अर्थ वाले खास नाम ही देने चाहिए। इस्लाम धर्म में बच्चों के इन नामों को लोग खूब पसंद करते हैं। जिसे आप भी घर में जन्मे बच्चे को दे सकते हैं।
जाह
इल्तिफात करना या पद
खादिम
अल्लाह का बंदा
आबीस
सौभाग्यशाली
आबिद
अल्लाह का उपासक
चिराग
रोशनी
अफताब
रोशनी, चिराग
यासीन
पैगंबर मुहम्मद का एक नाम
शाफ
जो स्वास्थ्य देता हो
लाबिब
समझदार, अलीम
साद
खुश, बख्त
अस्फा
सूरज की रोशनी से जला हुआ
खदीजा
समय से पहले जन्मा बच्चा
कासीफ
अव्वल, अन्वेषक, खुला हुआ
नादिर
ताजा, अजीज
अजीज
जो बहुत ही प्रिय हो
वसीम
ज्यादा, ढेर सारा
सादाह
खुशी
हाफिज
हिफाजत करने वाला, रक्षा करने वाला
अजीज
जानम, दोस्त,
जहीर
प्यारा दोस्त
दाबिर
जनपदाधीश
जामिल
बहुत सुंदर
आफिया
जोर, अच्छा स्वास्थ्य
आएशा
जिंदगी, जिंदादिली
आदिला
ईमानदारी, न्यायसंगत
आबीश
सौभाग्यशाली
आमाल
जलाल, आरजू, पाकीजा, मेहनती
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।