Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडModern unique Beautiful Baby girl names inspired from Devi Sita

Baby Names: लाडली बेटी को दें मां सीता से जुड़े ये मॉडर्न नाम, हर एक नेम है बहुत सुंदर और यूनिक

घर में बेटी ने जन्म लिया है और और उसके लिए देवी सीता से जुड़े कोई नाम खोज रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए बेबी नेम्स की लिस्ट ले कर आए हैं। ये सभी नाम माता सीता से जुड़े हुए हैं और हर एक नाम बहुत मॉडर्न और यूनिक है।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
Baby Names: लाडली बेटी को दें मां सीता से जुड़े ये मॉडर्न नाम, हर एक नेम है बहुत सुंदर और यूनिक

घर में बेटी ने जन्म लिया है तो यकीनन आप उसे कोई खूबसूरत नाम ही देना चाहेंगे। हिंदू धर्म में अधिकतर लोग अपने बच्चों को देवी-देवताओं से जुड़े नाम देना पसंद करते हैं। ऐसा माना जाता है कि बच्चे का नाम कहीं ना कहीं उसके जीवन पर भी बहुत असर डालता है। इसलिए हर मां-बाप बच्चे को बहुत सोच-समझकर ही कोई नाम देते हैं। ऐसे में बेटी के लिए कोई प्यारा और मीनिंगफुल सा नाम ढूंढ रहे हैं तो माता सीता से जुड़े किसी नाम से बेहतर भला क्या होगा। मां सीता एक आदर्श और सशक्त नारी की पराकाष्ठा हैं। ऐसे में अगर अपनी लाडली में भी माता सीता जैसे आदर्श गुण चाहते हैं, तो उसे उनसे जुड़े ये खूबसूरत नाम दे सकते हैं।

मां सीता से जुड़े हैं ये सभी खूबसूरत नाम

* सिया : यह माता सीता का ही बहुत प्रसिद्ध नाम है। बेटी के लिए कोई छोटा और प्यार नाम तलाश रहे हैं तो ये परफेक्ट रहेगा।

* मृणमई: मां सीता को मृणमई भी कहा जाता है क्योंकि उनका जन्म माटी की कोख से हुआ था। ये एक बहुत ही यूनिक और प्यार नाम है।

* क्षितिजा: मां सीता की कई नामों में से एक यह भी है। बेटी को कोई मॉडर्न नाम देना चाहते हैं तो इसे पिक कर सकते हैं।

* वैदेही: यह भी माता सीता का एक बहुत पॉपुलर नाम है। राजा जनक की पुत्री होने के कारण उन्हें यह नाम मिला था।

* मैथिली: चूंकि राजा जनक को मिथिला नरेश कहा जाता था इसी वजह से माता सिया का एक नाम मैथिली भी पड़ा।

* पार्थवी: बेटी का नाम 'प' अक्षर से निकला है तो उसे मां सीता से जुड़ा यह नाम भी दे सकते हैं। यह भी बहुत ही यूनिक और सुंदर नाम है।

* वानिका: माता सीता का एक नाम वानिका भी है। कोई सिंपल और प्यारा सा नाम ढूंढ रहे हैं तो लाडली बेटी को ये नाम दे सकते हैं।

* भूमिजा: धरती माता की कोख से जन्म लेने के कारण मां सीता का एक नाम भूमिजा भी पड़ा। आप भी अपनी लाडली को ये सुंदर नाम दे सकते हैं।

* जनकनंदिनी: राजा जनक की पुत्री होने के नाते देवी सीता को जनकनंदिनी के नाम से भी पुकारा जाता है। अगर आपको थोड़े बड़े नाम पसंद आते हैं, तो लाडली के लिए ये नाम चुन सकते हैं।

* आलोकिनी: देवी सीता के इस नाम का अर्थ है चारों तरफ प्रकाश फैलाने वाली।

* लाक्षकी: इस नाम का अर्थ ही देवी सीता है। अपनी बेटी को कोई यूनिक नाम देना है तो ये चुन सकते हैं।

* देवांशी: बेटी का नाम 'द' अक्षर से निकला है तो उसे देवी सीता से जुड़ा ये प्यारा नाम भी दे सकते हैं।

* सीताशी: सीताशी का अर्थ ही है मां सीता जैसी। अपनी लाडली को उन्हीं की तरह आदर्श और गुणवती बनाना है तो ये नाम दे सकते हैं।

* लावण्या: यह सुंदर नाम भी देवी सीता से ही जुड़ा हुआ है। ये उनके सौंदर्य का वर्णन करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें