बेबी बॉय के लिए खोज रहे हैं मॉडर्न बेबी नेम, यहां देखिए तोहफा मीनिंग वाले नाम
- बच्चों को भगवान का तोहफा कहा जाता है। इसलिए आज हम आपको लड़कों के लिए तोहफा मीनिंग वाले बच्चों के नाम बता रहे हैं। जानिए-
बच्चे के जन्म से पहले ही हर कोई एक्साइटेड हो जाता है। जैसे ही महिला प्रेग्नेंसी के 8वे महीने को पूरा कर लेती है वैसे ही बच्चे को लेकर घर में तैयारी शुरी हो जाती है। जहां कुछ लोग बच्चे के रूम को सजाने लगते हैं तो वहीं कुछ बच्चे के लिए कपड़े और खिलौनो की शॉपिंग करने लगते हैं। हालांकि, कुछ लोग बच्चे के लिए प्यारे-प्यारे नाम सोचने लगते हैं। हर पेरेंट्स अपने बच्चे को ट्रेंडी और मॉडर्न नाम देना चाहते हैं। ऐसे में वह पहले से ही सोच लेते हैं कि अगर बेटा हुआ तो उसे क्या नाम देंगे और बेटी हुई तो उसे क्या नाम देंगे। ऐसे में हम आपके लिए कुछ बेबी नेम लेकर आए हैं। इन सभी नामों का मतलब तोहफा है। अगर आप अपने बच्चे को भगवान का तोहफा मानते हैं तो यहां दिए नाम में से एक को चुन सकते हैं। देखिए नाम-
तोहफा मीनिंग वाले मॉर्डन बेबी नेम (Modern Baby Names With Gift Meaning)
आयन- भगवान का उपहार
अबीशै- मेरे पिता एक उपहार अदुत- भगवान का उपहार
अहयान- भगवान का उपहार
अमानाह- ट्रस्ट, उपहार
अता- उपहार
अथिया- भगवान गणेश, उपहार
अयान- धार्मिक रूप से इच्छुक, भगवान का उपहार।
अयांश- रोशनी की पहली किरण, भगवान का उपहार
अय्यन- धार्मिक रूप से इच्छुक व्यक्ति, भगवान का उपहार
बख्श- उपहार, भाग्यशाली
दैविक- ईश्वर की कृपा से, दिव्य
डेविट- भगवान का उपहार
दीक्षांत- गुरु का उपहार
ईश्वरदत्त- ईश्वर का उपहार
आइहब- स्वतंत्र रूप से देना
गिथिनाथ- उपहार
गुरुदत्त- गुरु का उपहार
तोहफा मीनिंग वाले यूनीक बेबी नेम (Unique Baby Names With Gift Meaning)
सागरदत्त- सागर का उपहार
सौगात- उपहार
शौनित- ईश्वर दयालु है, भगवान की ओर से उपहार
शे- गिफ्ट
उत्सर्ग- समर्पित, उत्सर्जन, उपहार
वर- उपहार, आशीर्वाद
यिशै- राजा, भगवान का उपहार
निर्वेद- भगवान का तोहफा
निहित- भगवान का उपहार
इवान- भगवान का दयालु और गौरवशाली उपहार
ईयान- गिफ्ट
पृथु- भगवान का उपहार, विशाल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।