Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडLatest Trendy Modern Unique Meaningful Baby names for Siblings that sounds same

Baby Names: लाडले बेटे-बेटी को दें मिलता-जुलता नाम , यहां देखें ट्रेंडी बेबी नेम लिस्ट

Baby Names: अगर आप अपने बच्चों के लिए मिलते-जुलते नाम ढूंढ रहे हैं, तो ये लिस्ट आपकी मदद कर सकती हैं। यहां हम आपके लाड़ले बेटे और बेटी के लिए मिलते जुलते नामों की लिस्ट ले कर आए हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 07:49 AM
share Share
Follow Us on
Baby Names: लाडले बेटे-बेटी को दें मिलता-जुलता नाम , यहां देखें ट्रेंडी बेबी नेम लिस्ट

हर पैरेंट्स अपने बच्चे को एक खूबसूरत और मीनिंगफुल नाम देना चाहते हैं। तभी तो बहुत पहले से ही बच्चों के लिए एक अच्छे नाम की तलाश शुरू हो जाती है। अगर आप भी पहले से ही अपने बच्चों के नाम फाइनल करना चाहते हैं तो यहां दी गई लिस्ट आपके बड़े काम आ सकती है। हम यहां आपके लाडले बेटे और बेटी की लिए मिलते-जुलते नामों की लिस्ट ले कर आए हैं, जो बहुत ही प्यारे हैं। भाई-बहनों के ऐसे नाम रखेंगे तो सुनने वाला हर कोई तारीफ करेगा।

बेटे-बेटी के लिए मिलते-जुलते नाम

* जय और जिया - ये छोटे से प्यारे निकनेम भी सिबिलिंग्स के लिए परफेक्ट हैं।

* कृष्णा और तृष्णा - भगवान कृष्ण से जुड़ा नाम आप अपने बेटे को दे सकते हैं। वहीं बेटी को इससे मिलता-जुलता नाम तृष्णा दे सकते हैं।

* वैभव और वैदेही - भाई-बहनों के लिए आप ये सुंदर से नाम भी चुन सकते हैं। इनका अर्थ भी बेहद ही अच्छा है।

* तरुण और तारिणी - ये दोनों नाम बेहद ही खूबसूरत हैं। बेटे को तरुण नाम दे रहे हैं तो बेटी को तारिणी नाम दें।

* प्रांजल और सेजल - आप अपने बेटे को प्रांजल तो वहीं बेटी को प्यारा सा नाम सेजल दे सकते हैं। ये दोनों नाम भी कभी पुराने नहीं होते।

* अनय और अनाया - बच्चों का नाम 'अ' अक्षर से रखना चाहते हैं तो ये नाम बेस्ट रहेंगे।

* समर और सहर - बच्चों को मॉडर्न और यूनिक नाम देना है तो बेटे को समर और बेटी को सहर कहकर बुला सकते हैं।

* ध्रुव और तारा - बेटा-बेटी को ये प्यारे से मिलते-जुलते नाम दे सकते हैं। ये नाम कभी भी पुराने नहीं होते।

* माहिर और मेहर - बच्चों के लिए छोटे और मॉडर्न नाम खोज रहे हैं तो ये नाम बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे।

* नेहल और स्नेहल - बेटे के लिए नेहल और बेटी के लिए स्नेहल, बहुत ही सुंदर और मॉडर्न नाम रहेगा।

* ईशान और ईशानी - भगवान शिव से प्रेरित ये नाम आपके बच्चों के लिए परफेक्ट रहेंगे।

* आयुष और आयुषी - बच्चों का नाम 'अ' अक्षर से रखना चाहते हैं तो ये मिलते जुलते नाम भी बहुत सुंदर रहेंगे।

* शिव और शिवन्या - भगवान शिव के भक्त हैं तो ये मिलते-जुलते नाम अपने बेटे और बेटी को दे सकते हैं। ये दोनों ही हमेशा बहुत अच्छे लगते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें