Baby Girl Name: गणेश चतुर्थी के आसपास हुआ है बेटी का जन्म तो रखें ये प्यारे नाम, गणपति बप्पा से है कनेक्शन
Baby Girl Name: गणेश चतुर्थी के आसपास बेटी ने घर में जन्म लिया है तो उसे आप गणपति बप्पा के नामों से जुड़े ये नये और यूनिक नाम दे सकती हैं। जिनका अर्थ भी बेहद खास है।
गणेश चतुर्थी के मौके पर घर में अगर नन्ही राजकुमारी यानी प्यारी से बेटी ने जन्म लिया है। तो उसे भगवान गणेश से जुड़े इन प्यारे नामों को रख सकती हैं। हर नाम का अर्थ मीनिंगफुल है और आपकी बेटी के लिए बेहद खास, क्योंकि हर नाम का गणपति बप्पा से कुछ ना कुछ कनेक्शन जरूर है। तो घर में पैदा हुई राजकुमारी के लिए चुनें इनमे से कोई एक नाम।
आर्विका
आर्विका नाम का अर्थ होता है यूनिवर्सल, हमेशा रहने वाला।
शुभायी
शुभायी का कनेक्शन गणपति देव से है और इसका अर्थ बेहद शुभ। शुभ भगवान गणपति के पुत्र का नाम शुभ माना जाता है।
गानवी
गानवी भी गणेश भगवान से जुड़ा नाम है।
कृतिनि
कृतिनि का मतलब है स्किलफुल। ऐसी लड़की जिसके पास योग्यता हो। भगवान गणेश से इसका कनेक्शन जुड़ा हुआ है।
चिन्मई
चिन्मय नाम भगवान गणएश का माना जाता है। चिन्मई नाम आप अपने बेटी को दे सकते हैं। जिसका मतलब है आनंदमयी>
सिद्धिदा
सिद्धिदा का मतलब होता है सफलता। भगवान गणेश की दो पत्नियों रिद्धि और सिद्धि से इस नाम का कनेक्शन है।
इहिका
इहिका का अर्थ होता है ताकतवर।
गन्वी
गणेश के नाम से गन्वी नाम बना है। जिसका अर्थ है भक्ति।
विदमही
भगवान गणेश का नाम
निर्विघ्ना
विघ्नहर्ता श्री गणेश के नाम पर निर्विघ्ना नाम बेटी को दे सकते हैं।
रिद्धिता
सिद्धि की तरह ही रिद्धिता नाम भी बेटी का रखा जा सकता है। ये बिल्कुल यूनिक नाम है।
शाश्वता
भगवान गणेश के नाम से इंस्पायर
अवनीशा
अवनीश भगवना शंकर का नाम है जिससे अवनीशा नाम इंस्पायर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।