क्या प्रेग्नेंसी के दौरान स्कूटी चलाना सेफ है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Is It Safe To Drive Scooty In Pregnancy: स्कूटी चलाना महिलाओं के लिए बिल्कुल कॉमन है लेकिन क्या प्रेग्नेंसी के दौरान स्कूटी या किसी तरह के टू व्हीलर को चलाना सेफ है और कौन सी बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

महिलाओं के लिए स्कूटी चलाना बिल्कुल आम बात है। घर के सामान खरीदने हो या फिर काम पर जाना हो, डेली ट्रैवल के लिए टू व्हीलर चलाना आजकल कॉमन है।लेकिन जैसे ही महिला प्रेग्नेंट होती है तो कई सारे लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या प्रेग्नेंसी के दौरान स्कूटी या टू व्हीलर चलाना सेफ है? इस बारे में एक्सपर्ट की राय बिल्कुल क्लियर है। स्कूटी या किसी भी टू व्हीलर को चलाने के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जिससे किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।
क्यों प्रेग्नेंसी के दौरान स्कूटी चलाना अनसेफ है?
प्रेग्नेंसी के दौरान टू व्हीलर चलाना कई बार अनसेफ हो सकता है।
1) प्रेग्नेंसी के दौरान हार्मोंस की वजह से लिगामेंट्स थोड़े लूज हो जाते हैं। जिसकी वजह से मोच लगने का खतरा बढ़ जाता है।
2)प्रेग्नेंसी के छठे महीने से जब बच्चा ग्रो करता है तो पेट बढ़ने लगता है। ऐसे में बॉडी का बैलेंस बिगड़ने का डर ज्यादा रहता है। जिसकी वजह से स्कूटी से गिरने और चोटिल होने का खतरा रहता है। ऐसे में प्रेग्नेंसी के पांचवे-छठे महीने के बाद से स्कूटी चलाना महिलाओं के लिए रिस्की हो सकता है।
3) प्रेग्नेंसी के शुरुआती तीन महीने तक ज्यादातर महिलाओं को बेचैनी, घबराहट और चक्कर की समस्या होती है। अगर ये समस्या ज्यादा है तो अकेले स्कूटी चलाना खतरनाक हो सकता है।
4)प्रेग्नेंसी के दौरान घबराहट और बेचैनी होना कॉमन है। जिसकी वजह से काफी सारी महिलाओं को हेलमेट पहनने में भी दिक्कत होती है। इसलिए प्रेग्नेंसी कौ दौरान ऐसे हेलमेट पहनें जो कंफर्टेबल हो और जिनमे वेंटिलेशन भी हो।
प्रेग्नेंसी के दौरान स्कूटी चलाते वक्त रखें ये सावधानी
प्रेग्नेंसी के दौरान स्कूटी चला रही हैं तो इन छोटी-छोटी बातों का ख्याल जरूर रखें।
शुरुआती महीनों में उल्टी और चक्कर जैसी दिक्कत रहती है तो स्कूटी लेकर घर से बाहर निकलने के पहले लाइटवेट स्नैक्स वगैरह लें। खुद को हाइड्रेटेड रखें। जिससे राइड के दौरान किसी तरह की दिक्कत ना हो।
रोड सेफ्टी
रोड सेफ्टी का पूरा ध्यान रखें। अगर आपके रास्ते की सड़के ऊबड़-खाबड़ और पथरीली टाइप की हैं तो पूरी सावधानी रखें। ऐसी सड़कों पर टू व्हीलर चलाना खतरनाक हो सकता है।
हेलमेट जरूर लगाएं
खुद की सेफ्टी का ध्यान करते हुए हेलमेट जरूर पहनें। लेकिन हेलमेट की वजह से घबराहट या बेचैनी की समस्या हो रही तो गुड वेंटिलेशन वाला हेलमेट खरीदें। जिससे बेचैनी और घबराहट ना हो।
हैवी ट्रैफिक में जाने से बचें
अगर रास्ते में हैवी ट्रैफिक और जाम रहता है तो ऐसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर स्कूटी चलाने से बचें। ये रूट्स ना केवल ज्यादा थका देंगे बल्कि एक्सीडेंट्स का भी खतरा रहता है। इसलिए खुद के कंफर्ट का ध्यान रखकर ही स्कूटी या टू व्हीलर चलाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।