बेटे के लिए रखना है नाम तो इन मीनिंगफुल यूनिक नेम की देखें लिस्ट

Meaningful Baby Boy Name: घर में प्यारे से बेटे ने जन्म लिया है तो उसके लिए रखें मीनिंगफुल यूनिक नेम, जो सुनने में बिल्कुल मॉडर्न है।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 05:41 PM
share Share

बच्चे का जन्म माता-पिता के साथ ही परिवार वालों के लिए खुशियां लेकर आता है। जैसे ही बच्चे का जन्म होता है तो सबसे पहले उसके नामकरण का ख्याल दिल में आता है। चाचा-ताऊ से लेकर बुआ-मौसी प्यार से बच्चे को कई नामों से बुलाते हैं। लेकिन एक नाम जो सबकी पसंद पर रखा जाता है अक्सर वो घर के बड़े-बुजुर्ग तय करते हैं। घर में प्यारे से बेटे ने जन्म लिया है तो उसके लिए रखें यूनिक लेकिन मीनिंगफुल हिंदू नेम, देख लें पूरी लिस्ट।

बेबी ब्वॉय नेम लिस्ट

अहरिन

प्रकाश फैलाने वाला

अन्वय

जुड़ा हुआ, जो एक दूसरे में बंधा हो।

अद्वैत

यूनिक, अद्भुत, अकेला

आहिल

राजकुमार, प्रिंस

अमरीष

भगवान शंकर का एक नाम

आर्यन

दयालु चित्त वाला

असव

सबसे जरूरी चीज

आक

प्रकृति, आसमान

अहान

सूर्योदय, सुबह की आभा

आदिदेव

भगवान शंकर का एक नाम

चैत्य

दिमाग में स्थिर रहना, मन से जुड़ा हुआ

चैतन्य

जीवन, ज्ञान, विद्वान

दक्ष

अनमोल पुत्र, सती के पिता राजा दक्ष

दामिक

पृथ्वी, जमीन, मैदान

दिवित

जो कभी मरा ना हो

ऐरव

विश्वास करना

गुरिक

भगवान गणेश

हाविश

भगवान शिव

रामी

रामी का अर्थ है शूटर, महात्वाकांक्षी, दया रखने वाला

नीव

सुनहरा, जमीन से जुड़ा हुआ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें