Baby Name: बच्चा बनेगा बहादुर, जब रखेंगे ये प्यारे नाम
घर में प्यारे से बेटे ने जन्म लिया है तो उसे ऐसे नाम दें जिसका अर्थ है बहादुर। इस नाम का असर बच्चे की पर्सनैलिटी पर भी पड़ेगा।
पैरेंट्स हमेशा बच्चे को तेज और बहादुर बनाना चाहते हैं। जो दुनिया में आने वाले मुश्किलों का सामना आसानी से कर सके। बच्चे को बहादुर और साहसी बनाना चाहते हैं तो उसका नाम भी ब्रेव मीनिंग वाले ही रखें। नाम का पर्सनैलिटी पर काफी असर दिखता है। घर में अगर नन्हीं सी परी या प्यारे से बेटे ने जन्म लिया है तो उन्हें बहादुर अर्थ वाले इन नामों को रख सकते हैं।
Baby Name Meaning Brave
शौर्य
शौर्य का मतलब ही होता है वीरता दिखाना। अपने बेटे को ये नाम दे सकते हैं।
प्रबीर
प्रबीर का मतलब वीर से लगाया जा सकता है। अपने बेटे को ये बिल्कुल यूनिक नाम दें जिसका मतलब होता है साहसी।
रघुवीर
रघुवीर भगवान राम का एक नाम है और जिसका अर्थ है साहसी, वीर राम भगवान।
पराक्रम
पराक्रम शब्द साहसी का ही पर्यायवाची है। क्षत्रियों के ये नाम काफी पसंद किए जाते हैं।
कुलवीर
कुलवीर मतलब जो अपने कुल या वंश का वीर, साहसी हो। बेटे को इस तरह के यूनिक नाम दे सकते हैं।
रणधीर
युद्ध के मैदान में धैर्य रखने वाला, भगवान हनुमान का एक नाम। अपने बेटे को ये वैदिक नाम दे सकते हैं।
वीरोत्तम
भगवान हनुमान का एक नाम, जिसका अर्थ है वीर।
पौरुष
पौरुष यानी पुरुषार्थ, मेहनत करने वाला, साहसी इंसान जो किसी से ना डरे।
कादिर
कादिर का मतलब है साहसी। ये एक अरेबिक नाम है।
सैफ
सैफ का अर्थ होता है तलवार, बहादुर, साहसी। बेटे को ये मुस्लिम नाम दे सकते हैं।
अकिन
अकिन का मतलब होता है साहसी, बहादुर, योद्धा।
अब्दा
ताकत, पावर, बहादुर इंसान का एक नाम।
अर्दम
बेटे को ये यूनिक नाम दे सकते हैं जिसका अर्थ है बहादुर, बोल्ड इंसान।
वालदा
अपनी बेटी को ये नाम दे सकते हैं। जर्मन भाषा का ये नाम जिसका अर्थ होता है मशहूर रूलर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।