प्यारी से बेटी को देना चाहते हैं यूनिक नाम तो देख लें मीनिंगफुल नाम की लिस्ट

Baby Names: बच्चे का जन्म माता-पिता के लिए बेहद खास होता है। खासतौर पर अगर बेटी ने जन्म लिया है तो सबकी दुलारी होती है। अगर आपके घर में भी बेटी पैदा हुई है तो उसे ये यूनिक, मीनिंगफुल नाम दे सकते हैं, देख लें नेम लिस्ट।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 08:28 PM
share Share
Follow Us on
प्यारी से बेटी को देना चाहते हैं यूनिक नाम तो देख लें मीनिंगफुल नाम की लिस्ट

बच्चे का जन्म माता-पिता के लिए सबसे खास होता है। अपने बच्चे के जन्म के साथ ही उसे अच्छे संस्कार देना हर मां-बाप की कोशिश होती है। ऐसे में बच्चे का नाम भी उस कोशिश में शामिल होता है। क्योंकि बच्चे के नाम का असर उसके पर्सनैलिटी में दिखता है। घर में बेटी ने जन्म लिया है और उसके लिए किसी मीनिंगफुल नाम की खोज में है। तो नामों की ये पूरी लिस्ट जरूर देख लें।

बेटी को दें क्लासिक मीनिंगफुल नेम

शालीना

स्वभाव से बिल्कुल शांत और शालीन बेटी है तो उसे ये मॉडर्न नेम दे सकते हैं।

यानिशा

यानिशा नाम का मतलब है महत्वाकांक्षी और ऊंची आशाएं रखने वाला इंसान। बेटी को ये बिल्कुल यूनिक और मॉडर्न नाम दे सकते हैं।

हेमाली

हेमाली का मतलब है बर्फ की तरह ठंडा। बेटी के लिए ये मॉडर्न नाम बिल्कुल परफेक्ट है।

तरला

तरला काफी ओल्ड नाम है और इसका मतलब होता है तरल या लिक्विड, आप चाहे तो बेटी को ये प्यारा सा नाम दे सकते हैं।

किमाया

किमाया शब्द संस्कृत से निकला है। जिसका अर्थ रहस्यमयी ब्रह्मांड की शक्तियों से जोड़कर देखा जाता है। माया या दिव्य से किमाया नाम निकलता है। तो अपनी बेटी को स्पेशल नाम भी दे सकते हैं।

कावी

कावी शब्द उर्दू का है। लेकिन इसका एक अर्थ ताकतवर से भी लगाया जाता है। बेटी के लिए ये हटके नाम भी रखा जा सकता है।

कुम

कुम शब्द का अर्थ कुंवारी या अविवाहित से लगाया जाता है। बेटी को ये नाम भी दिया जा सकता है।

तानिका

तानिका नाम का अर्थ है रस्सी या अप्सरा। बेटी को मॉडर्न नेम देना चाहते हैं तो तानिका नाम बेहद खूबसूरत है।

अधिरा

अधिरा का अर्थ होता है बिजली जैसा या मजबूत। बेटी को स्ट्रांग पर्सनैलिटी वाले नाम देना चाहते हैं तो अधिरा नाम खूबसूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।