Baby Name: बेटे ने जन्म लिया है तो रखें मीनिंगफुल यूनिक हिंदू नेम
Trendy Baby Boy Names: घर में बच्चे का जन्म होते ही सब घरवाले उसके लिए अच्छे से नाम की तलाश में लग जाते हैं। अगर बेटे ने घर में जन्म लिया है तो उसे इनमे से कोई एक यूनिक और मीनिंगफुल नाम दे सकती हैं।
बच्चे का जन्म घर में खुशियां लेकर आता है। अक्सर माता-पिता बच्चों के नाम रखने को लेकर कंफ्यूज होते हैं। क्योंकि उन्हें घर के बड़ों का भी मान रखना होता है। अगर आप किसी वैदिक, मीनिंगफुल लेकिन यूनिक नाम की खोज में हैं। तो अपने बेटे को ये नाम दे सकते हैं। हर नाम का अर्थ बेहद खास और ये सुनने में काफी यूनिक लगेगा। साथ ही घर के बड़े बुजुर्ग को भी खूब पसंद आएगा।
Hindu Baby Name List
अद्वय
अद्वय मतलब यूनिक, जैसा कोई दूसरा ना हो।
आदितेया
सूर्य का पुत्र
आद्विक
आद्विक संस्कृत वर्ड है, जिसका मतलब यूनिक होता है या फिर बिल्कुल अलग।
अगम
अगम का मतलब होता है आने वाला, पहुंचने वाला।
आग्नेय
अग्नि का पर्यायवाची, सन ऑफ फायर
आहना
आहना का मतलब होता है सुबह की खूबसूरती
आहलाद
आहलाद का मतलब होता है खुश, प्रसन्न
आहवान
देवताओं का आह्वाहन किया जाता है। इस शब्द का मतलब है किसी को बुलाना।
अकील
अकील का मतलब होता है बुद्धिमान
अनव
अनव का संस्कृत अर्थ है दयालु।
आंदलीब
एक तरह की नीली चिड़िया
अरिहन्त
दुश्मनों से रक्षा करने वाला
आर्दिक
ऐसा इंसान जिसे अपने साथियों से ढेर सारा प्यार मिलता है।
आरूदीप
बेटे के लिए एक प्यारा नाम
आत्रेय
वेदों में वर्णित एक ऋषि का एक नाम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।