Baby Names: बेटे-बेटी के लिए यहां से चुनिए 'N' अक्षर के खूबसूरत नाम, मतलब सुनते ही हर कोई करेगा तारीफ
- Baby Names That Start With N: घर में बेटे या बेटी ने जन्म लिया और उसका नाम न यानी N अक्षर से रखना चाहते हैं तो यहां देखिए कुछ बेहतरीन नाम। जिनका अर्थ जानकर हर कोई तारीफ करेगा।
घर में जब किसी बच्चे का जन्म होता है तो परिवार का हर सदस्य खुशी से फूल उठता है। हर कोई एक्साइटमेंट में बच्चे को प्यार दुलार करता है और उसे तरह-तरह के नाम से पुकारता है। हालांकि, बच्चे को एक पहचान देने के लिए उसका नाम रखना जरूरी है। बच्चे का नाम रखते समय पेरेंट्स काफी ज्यादा कंफ्यूजन में रहते हैं क्योंकि वह अपने बच्चे को प्यारा और मीनिंगफुल नाम देना चाहते हैं। कुछ लोग हिंदू धर्म के मुताबिक बच्चे को नाम देने के लिए पंडित जी से नाम का अक्षर निकलवाते हैं और फिर ही बच्चे को नाम देते हैं। यहां हम N अक्षर से बच्चों के नाम बता रहे हैं जानिए-
'N' अक्षर से बेटे का नाम
निर्वेद- भगवान का तोहफा
निहित- किसी चीज के अंदर
निवान- पवित्र
निर्वाण- मुक्ति, मोक्ष
नितिन- सही मार्ग का स्वामी, विनम्र व्यक्ति
निहित- ईश्वर का उपहार, अंतर्निहित
निवाण- पवित्र, सीमित, एक पवित्र आत्मा, संत
निहाल- नया, सुंदर, तृप्त, खुश, सफल
निक्षित- कुशाग्रता
नील- चैंपियन, नीला, खजाना,
नक्श- चंद्रमा, फीचर
नित्य- शाश्वत, निरंतर
नवीश- भगवान शिव, जहर रहित
नमिश- भगवान विष्णु, विनम्र
निहित- ईश्वर का उपहार
निखिल- संपूर्ण, परिपूर्ण
निधीश- खजाने के भगवान
नील- कमाने वाला, नीला
नंदन- मनभावन, जश्न मनाने वाला
नैतिक- स्वभाव से अच्छा
निक्षित- कुशाग्रता, जिसका व्यक्तित्व तीव्र हो
निवृत्ति- आनंद,
निवेद- शुभकामनाएं, भगवान को अर्पण
नेवान- पवित्र, वह जो आध्यात्मिक रूप से पवित्र हो।
नहयान- रोकनेवाला
निशांत- चंद्रमा, भोर
निहन्त- कभी न खत्म होने वाला
नीरज- कमल का फूल, प्रकाशित करना
'N' अक्षर से बेटी का नाम
निवेदिता- एक सेवा के प्रति समर्पित, एक बुद्धिमान लड़की
निहा- ओस की बूंद, प्रेम, वर्षा
नितारा- गहरी जड़ें वाला, जिसकी जड़ें गहरी हों
निया- किसी चीज़ की इच्छा, उद्देश्य, उज्ज्वल
नैनिका- आंख की पुतली, जिसकी आंखें आकर्षक और चमकीली हों।
निहारिका- ओस की बूंदें, तारों के गुच्छ
निसा- नई शुरुआत, विशेष
निर्वि- आनंद
निहिरा- नया मिला खजाना
नित्या- शाश्वत, निरंतर, दुर्गा का दूसरा नाम
नीवा- सूर्य, नर्मदा नदी का दूसरा नाम।
नमस्य- एक देवी का नाम
नव्या- प्रशंसा के योग्य, प्रशंसनीय
नाइरा- चमकता हुआ, जगमगाता हुआ
निवा- नर्मदा नदी के 1000 नामों में से एक
नेहा- ओस की बूंद, उज्ज्वल, शरारती
निवांशी- बच्चा जो प्यारा होगा
निधि- प्रतिभाशाली, खजाना
नाविका- नई
नैना- एक देवी का नाम, सुन्दर आंखें
नीव- बुनियादी
निहान- देवी सरस्वती
निकिता- पृथ्वी, विजयी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।