बच्चे को बनाना चाहते हैं बहादुर तो दें ये राजपूती नाम, देखें यूनिक रॉयल बेबी नेम लिस्ट
- Royal Rajput Baby Names: अगर आप क्षत्रिय परिवार से ताल्लुक रखते हैं और अपने बच्चे को देने के लिए कोई शाही दमदार नाम तलाश रहे हैं, तो नीचे दी गई राजपूत लड़कों और लड़कियों के नाम की रॉयल बेबी नेम लिस्ट में से कोई एक यूनिक बेबी नेम पसंद कर सकते हैं।

Royal Rajput Baby Names: बच्चे के जन्म लेने से पहले ही माता-पिता उसके लिए एक अच्छा और मीनिंगफुल नाम खोजने लगते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बच्चे के नाम का उसके व्यक्तित्व पर गहरा असर पड़ता है। ऐसे में अगर आप क्षत्रिय परिवार से ताल्लुक रखते हैं और अपने बच्चे को देने के लिए कोई शाही दमदार नाम तलाश रहे हैं, तो नीचे दी गई राजपूत लड़कों और लड़कियों के नाम की रॉयल बेबी नेम लिस्ट में से कोई एक यूनिक बेबी नेम पसंद कर सकते हैं। बता दें, आमतौर पर राजपूत परिवार में जन्में लड़कों का नाम योद्धाओं के नाम पर रखा जाता है तो वहीं राजपूत परिवार में जन्मीं लड़कियों के लिए शान-शौकत, वैभव और ऐश्वर्य से जुड़े नाम पसंद किए जाते हैं। इन नामों से राजसी शान का अंदाजा आसानी से लगाया सकता है। आपके साथ शेयर की जाने वाली इस बेबी नेम लिस्ट में दिए गए सभी नाम मीनिंगफुल होने के साथ मॉर्डन भी है।
राजपूत घरों में जन्मे लड़कों के लिए नाम
संग्राम सिंह-युद्ध
हर्षवर्धन-आनंद
हम्मीर-धनवान राजा, एक राग
जयपाल-भगवान विष्णु, विजेता
विक्रमादित्य-वीरता का सूर्य,सूर्य के समान पराक्रमी
आर्यमान- करीबी दोस्त, सूर्य
दिव्यजीत-भगवान से जुड़ी जीत
रणवीर-युद्ध का नायक,एक बहादुर योद्धा
अरुणोदय-सूर्योदय, नई उम्मीद लेकर आने वाला सूर्योदय
शाश्वत-अंतहीन, बिना रुके चलता रहना
दशरथ-दस रथों वाला,भगवान राम के पिता
दिग्विजय-चारों दिशाओं पर विजय
शांतनु-सुख का विस्तार करने वाला , सुख देने वाला
राजपूत घरों में जन्मी लड़कियों के लिए नाम
आद्या- शक्ति, प्रथम, शुरुआत
आदिति- देवताओं की माता, अनंत
अर्शी- सिंहासन, शासन
आद्रिका- मजबूत, अचल और सुदृढ़
बंदिनी- जो एक साथ बांधे रखता है
ब्रुन्धा- बुलबुल, मधुर आवाज वाली
बृन्दा- तुलसी का नाम
बिनोदिनी- खूबसूरत
बंदिता- पूजा करने योग्य, प्रशंसा
बैजयंती- भगवान विष्णु की माला
पद्मिनी- कमल का फूल, सुंदरता
रियाना- रानी, शासक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।