घर के आसपास भी नहीं दिखाई देंगे मच्छर, सरसों के तेल वाले ये नुक्खे करें ट्राई
मच्छरों का आतंक तो किसी भी मौसम में खत्म नहीं होता। बाजार वाले हार्मफुल प्रोडक्ट्स इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो ये सरसों के तेल वाले हैक्स ट्राई कर सकते हैं। इन नेचुरल तरीकों से आप मच्छरों को सेफ तरीके से अपने घर से दूर रख सकते हैं।

गर्मियों का मौसम हो या सर्दियों का, मच्छरों का आतंक तो कभी खत्म होने वाला नहीं। खासतौर से रात में सोने जाते समय जैसे ही लाइट बंद हुई नहीं कि ये अपनी पूरी फौज के साथ धावा बोल देते हैं। अच्छी खासी नींद भी मच्छरों के काटने और उनकी इरिटेटिंग आवाज सुनकर दूर भाग जाती है। यूं तो मच्छर भगाने के बाजार में ढेरों प्रोडक्ट्स मौजूद हैं लेकिन उनमें इतने हार्मफुल केमिकल्स होते हैं कि उनका ज्यादा इस्तेमाल हमारी सेहत के लिए ही भारी पड़ जाता है। ऐसे में आज हम आपको रसोई में रखे सरसों के तेल से ही मच्छर भगाने की कुछ सेफ होम रेमेडीज बताने वाले हैं। ये तरीके नेचुरल रूप से मच्छरों को आपके घर से दूर रखने में मदद करेंगे।
नींबू और सरसों के तेल वाला हैक करें ट्राई
मच्छरों को भगाने के लिए आप रसोई में रखे नींबू और सरसों के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक पका हुआ नींबू लें और उसे बीच से काट लें। अब चाकू की मदद से नींबू का गूदा बाहर निकाल लें। जब ये एक कटोरी जैसा लगने लगे तो इसमें सरसों का तेल भरें और एक लौंग और कपूर डाल दें। अब इसमें एक रूई की बाती रखें और जला दें। ये नींबू और सरसों के तेल का दीया घर से मच्छरों को दूर रखने में काफी मददगार साबित होगा।
कपूर और सरसों के तेल का करें इस्तेमाल
मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए आप कपूर और सरसों के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ये सबसे सेफ और आसान घरेलू नुस्खा है। इसके लिए बस कपूर को तोड़कर उसका चूरा बना लें और उसे सरसों के तेल में अच्छी तरह मिला लें। अब किसी दीए या कटोरी में इस तेल को डालें और इसमें एक बाती लगाकर जला दें। ये कपूर वाला तेल आपके घर को खुशबूदार भी बनाए रखेगा, साथ ही इसकी महक से मच्छर भी दूर रहेंगे।
सरसों का तेल और अजवाइन भी है कारगर
खाने में खुशबूदार तड़का लगाने के लिए इस्तेमाल होने वाला अजवाइन भी मच्छरों को दूर रखने में आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए तेल में जरा सा अजवायन का पाउडर मिक्स करें। अब थोड़ी सी रूई लें और इस मिक्सचर में भिगो लें। इसे अच्छे से निचोड़कर आप खिड़की, दरवाजों या अन्य जगहों, जहां से मच्छरों की एंट्री होती है वहां रख सकते हैं। इसका स्ट्रांग अरोमा मच्छरों की कोसों दूर रखेगा। इसके अलावा आप अजवाइन वाले तेल को डिफ्यूजर में डालकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
शरीर पर लगा लें सरसों का तेल
मच्छर ज्यादा काट रहे हैं और ज्यादा कुछ करने का मन नहीं तो सरसों के तेल की शीशी लें और अपने पूरे शरीर पर तेल की मालिश कर लें। शाम को कहीं पार्क, छत या किसी खुली जगह जा रहे हैं तो कम से कम हाथों और पैरों पर अच्छी तरह सरसों का तेल लगा लें। दरअसल मच्छरों को सरसों के तेल की स्मेल बिल्कुल भी पसंद नहीं होती। ऐसे में इसे लगाने के बाद वो आपके आस-पास भी नहीं फटकते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।