Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Mix these Things in mopping water to get rid of cockroaches Diwali cleaning Hacks

दिवाली की सफाई करते हुए पानी में मिला लें ये चीज, पोछा मारते ही गायब हो जाएंगे सारे कॉकरोच

  • दिवाली की सफाई के दौरान घर से भर-भर के कॉकरोच निकल रहे हैं तो पोछे के पानी में इन चीजों को मिला लें। रसोई में रखी ये सभी चीजें कॉकरोचों को भगाने में बहुत इफेक्टिव हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 12:05 PM
share Share

दिवाली का त्योहार आने वाला है और इसकी शुरुआत हो जाती है महीने भर पहले, घर की डीप क्लीनिंग के साथ। इस साफ-सफाई के दौरान निकलती है ढेर सारी गंदगी, कचड़ा और कॉकरोच। लगभग हर घर में लोगों की परेशानी बने हुए ये कॉकरोच घर में गंदगी और बैक्टीरिया फैलाने का काम करते हैं। भले ही कितनी भी साफ-सफाई क्यों ना कर लें लेकिन ये किसी न किसी कोने में रह ही जाते हैं।और धीरे-धीरे इनकी संख्या इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि दोबारा सफाई करने की नौबत आ जाती है। अगर आपके घर में भी कॉकरोचों ने अपना डेरा बना रखा हैं तो आज हम आपको ऐसी टिप्स बताने वाले हैं जो इन्हें भागने का काम करेंगी। बस सफाई के दौरान आपको पोछे के पानी में इन घरेलू चीजों को मिला लेना है। तो चलिए जानते हैं।

पोछे के पानी में मिलाएं लौंग का पेस्ट

सफाई के दौरान घर में पोछा लगाते हुए आप पानी में कुछ ऐसी चीजें मिला सकते हैं जो कॉकरोचों को बिल्कुल भी पसंद नहीं, और वो इनसे दूर भागते हैं। इन्हीं चीजों में से एक है लौंग। इसके लिए बस चार से पांच लौंग लें और उन्हें कूटकर पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को एक गिलास पानी में अच्छे से उबाल लें। जब ये पानी आधा रह जाए तो लौंग के इस अर्क को पोछे वाले पानी में मिला लें और सारे घर में पोछा मार दें। अगर आपके पास लौंग का तेल है तो आप उसकी कुछ बूंदें भी पानी में मिलाकर पोछा मार सकती हैं। इसकी महक से दूर-दूर तक कॉकरोच नहीं आने वाले।

कड़वा करेला आएगा काम

कड़वा करेला देखकर आपके बच्चे जितना दूर भागते हैं उतना ही दूर कॉकरोच भी भागते हैं। दरअसल कॉकरोचों को इसकी स्मेल स्मेल बिल्कुल भी पसंद नहीं होती। ऐसे में आप घर में रखे करेले का थोड़ा सा पेस्ट बनाकर पोछे के पानी में मिला सकती हैं। अक्सर करेला बनाते हुए उनके छिलकों को भी आप यूं ही फेंक देती होंगी। पर इन्हें फेंकने के बजाए आप इनका पेस्ट भी कॉकरोचों को भगाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। बस सफाई के दौरान करेले के पेस्ट मिले पानी से सारे में पोछा मार दें।

पानी में मिलाएं ये मिक्सचर

सफाई के दौरान आप पोछे वाले पानी में रसोई में रखी चीजों से बना एक मिक्सर भी एड कर सकती हैं। इससे भी घर के कॉकरोच दूर भागते हैं। इसके लिए बस एक बाल्टी पानी में एक चम्मच सिरका और दो चम्मच बेकिंग सोडा मिला दें। इसके बाद लगभग एक चम्मच ही डिशवॉश लिक्विड भी एड कर दें। अब आप इस क्लीनिंग सॉल्यूशन की मदद से घर की साफ-सफाई अच्छे से कर सकती हैं। ये कॉकरोचों को तो दूर भगाएगा ही साथ में आपकी सफाई को भी आसान कर देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें