लाइफ में चाहते हैं सफलता और पॉजिटिविटी, नवरात्रि के दौरान फॉलो करें ये 7 टिप्स chaitra navratri 2025 remedies to attract positivity and prosperity tips to have positive mindset for navratri
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़जीवन मंत्रchaitra navratri 2025 remedies to attract positivity and prosperity tips to have positive mindset for navratri

लाइफ में चाहते हैं सफलता और पॉजिटिविटी, नवरात्रि के दौरान फॉलो करें ये 7 टिप्स

  • Tips To Attract Positivity In Life: अगर आप भी अपनी लाइफ से नेगेटिविटी या किसी तरह की निराशा को दूर करना चाहते हैं तो सकारात्मक मानसिकता बनाएं रखने के लिए नवरात्रि के दौरान अपनाएं ये 7 टिप्स।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 11:23 AM
share Share
Follow Us on
लाइफ में चाहते हैं सफलता और पॉजिटिविटी, नवरात्रि के दौरान फॉलो करें ये 7 टिप्स

हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों का बेहद खास महत्व माना गया है। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की उपासना के लिए समर्पित होते हैं। नवरात्रि व्रत ना सिर्फ आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण माना गया है बल्कि इसे रखने से व्यक्ति अपनी लाइफ में मौजूद नकारात्मकता को भी बड़ी आसानी से सकारात्मकता में बदलकर सफलता का लक्ष्य तय कर सकता है। अगर आप भी अपनी लाइफ से नेगेटिविटी या किसी तरह की निराशा को दूर करना चाहते हैं तो सकारात्मक मानसिकता बनाएं रखने के लिए नवरात्रि के दौरान अपनाएं ये 7 टिप्स।

लाइफ से नेगेटिविटी दूर करने के लिए नवरात्रि पर अपनाएं ये 7 टिप्स

प्रतिदिन मंत्र जाप करें

सुबह या शाम "ॐ दुं दुर्गायै नमः" जैसे मंत्रों का जाप करें। मंत्रों का जाप मन को शांत और एकाग्र करके सकारात्मक ऊर्जा से भरता है। जिससे व्यक्ति को तनाव और चिंता कम होती है और वो पॉजिटिविटी से भरा रहता है।

नकारात्मक विचारों से बनाएं दूरी

किसी की बुराई करने, तनाव या नकारात्मक खबरों को करने या सुनने से बचें। इसके अलावा माइंड को पॉजिटिव बनाए रखने के लिए हमेशा प्रेरणादायक किताबें पढ़ें या भक्ति संगीत सुनें।

छोटे लक्ष्य निर्धारित करें

मन को प्रसन्न और सकारात्मक बनाए रखने के लिए नवरात्र व्रत के दौरान कोई एक नई रेसिपी ट्राई करें या फिर रोजाना 10 मिनट ध्यान लगाने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपका मन खुश रहेगा और मेडिटेशन से तनाव कम करने में मदद मिलेगी। जिससे व्यक्ति चिंता मुक्त होकर अच्छे से अपना काम कर पाएगा। बता दें, मेडिटेशन आपके मानसिक स्वास्थ्य को सुधारकर आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम करता है।

प्रकृति के करीब रहें

सुबह सूरज की रोशनी में थोड़ी देर बैठें या पौधों के पास समय बिताएं। यह मन को तरोताजा और सकारात्मक बनाए रखता है।

सकारात्मक लोगों के साथ समय बिताएं

परिवार या दोस्तों के साथ हंसी-मजाक और अच्छी बातें करें ताकि मन प्रसन्न रहे। सकारात्मक लोगों के साथ समय बिताना बहुत फायदेमंद होता है, क्योंकि वे आपको प्रेरित करते हैं, उत्साहित करते हैं और आपके जीवन में सकारात्मकता लाते हैं।

दिन की शुरुआत प्रार्थना से करें

दिन की शुरुआत प्रार्थना से करने से मानसिक शांति, सकारात्मकता और आध्यात्मिक विकास में मदद मिलती है। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा से शक्ति और सकारात्मकता की प्रार्थना करें। इससे दिनभर आत्मविश्वास बना रहता है।

गरबा या भक्ति नृत्य की लें मदद

नवरात्रि के नौ दिनों में लोग मिट्टी के एक मटके में दीपक जलाते है जिसे 'गरबी' कहा जाता है। इस मटके को मां दुर्गा की शक्ति और ऊर्जा के रूप में जाना जाता है, जिसके चारों ओर लोग गरबा नृत्य करते हैं। नृत्य करने से शरीर और मन दोनों में ऊर्जा आती है। यह तनाव दूर करके खुशी का एहसास देता है। आप भी अपनी लाइफ का स्ट्रेस दूर करने के लिए किसी भी तरह का डांस फॉर्म फॉलो कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।