Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़जीवन मंत्र10 motivational inspirational quotes from apj abdul kalam to achieve success

सफलता के सपने देख रहे तो अब्दुल कलाम के इन विचारों को रखें याद

सफलता के रास्ते में रुकावट आ रही है तो जरूरी है कि कुछ महान लोगों की मोटिवेशनल बातों को याद किया जाए। पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के इन विचारों को याद करने से सफलता मिलना आसान हो जाएगा।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 May 2024 02:41 PM
share Share

सफल होना तो सभी चाहते हैं लेकिन जरूरी है कि सफल होने के लिए सही दिशा में कदम उठाए जाएं। बिना सही कदम और मार्गदर्शन के अक्सर लोगों को विफलता हाथ लगती है और लोग हताश, निराश हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि महान लोगों के विचारों से मोटिवेशन लिया जाए। अगर आप सफल होना चाहते हैं तो मिसाइल मैन, भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के इन विचारों को जरूर याद रखें।

अब्दुल कलाम के महान विचार

1)इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे

2) अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो

3) विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है, हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए।

4) सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।

5) महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं।

6) युवाओं को मेरा संदेश है कि कुछ अलग तरीके से सोचें, कुछ नया करने की कोशिश करें, हमेशा अपना रास्ता खुद बनाएं और असंभव को हासिल करें।

7) हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए।

8) मैं इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता।

9) आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके।

10) अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें