पुराना बैग भी तरह-तरह से आएगा काम, जानिए दोबारा कैसे करें इस्तेमाल
- क्या आप भी पुराने बैग के खराब होते ही उसे फेंक देते हैं? अगर जवाब हां है, तो यहां जानिए कि आप कैसे पुराने बैग को अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।
अमूमन महिलाएं बैग का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इसके पुराने होते ही वह इसे फेंक देती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका पुराना बैग आपके खूब काम आ सकता है। जी हां, आप अपने पुराने बैग का इस्तेमाल करके कई चीजों को तैयार कर सकते हैं। यहां जानिए तरह-तरह की चीजों को पुराने बैग से कैसे तैयार करें।
पुराना बैग भी तरह-तरह से आएगा काम
1) पुराने बैग को फेंकने के बजाय उससे कुशन या तकिये का कवर बनाएं। बस इसके लिए आपको बैग के अंदर रूई या अन्य चीजें भरनी होगी। इसके बाद बैग को सील लें। आप चाहें तो जिब से भी बैग को कवर कर सकती हैं। इस कवर को और सुंदर बनाना चाहती हैं तो आप इसे पेंट भी कर सकती हैं।
2) अकसर लोग फस्र्ट ऐड किट के लिए डिब्बे का इस्तेमाल करते हैं, तो अब उसके लिए पुराने बैग का इस्तेमाल करें। बैग में आपका सारा फस्र्ट ऐड का सामान आ जाएगा और आप इसे कहीं भी आसानी से ले जा सकती हैं।
3) क्या आपने हथौड़ा और कील जैसी होम सप्लाई चीजों को किसी ड्राअर में रखा है? अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो अब ड्राअर के बजाय इन चीजों को रखने के लिए पुराने बैग का उपयोग करें। बैग इन होम सप्लाई को रखने के लिए एक अच्छा विकल्प है। इसे घर के किसी भी कोने में रख सकती हैं।
4) किसी भी पुराने बैग को नया रूप-रंग देकर आप उसे लैपटॉप बैग बना सकती हैं। एक्रिलिक पेंट से बैग को पेंट करें। आप चाहें तो बैग पर किसी तरह का डिजाइन भी बना सकती हैं। इस नए लुक वाले बैग में अब लैपटॉप रखें।
5) अगर आपकी फाइल्स अकसर खो जाती हैं या आप फाइल्स रखकर भूल जाती हैं, तो अब आपके साथ ऐसा नहीं होगा। आप पुराने हैंडबैग का इस्तेमाल फाइल होल्डर्स के रूप में भी कर सकती हैं। इसका फायदा यह होगा कि सारे फाइल्स एक जगह रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।