Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खबरेंTips to make clothes smelling good while washing

कपड़ों में नहीं पड़ेगी परफ्यूम लगाने की जरूरत, धोते समय अपनाएं ये ट्रिक्स

  • डिटर्जेंट से रगड़ रगड़कर धोने के बाद भी कई बार कपड़े महकते नहीं हैं। इसके लिए मार्केट से महंगे महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने पड़ते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके घर में ही कुछ ऐसी चीजें मौजूद हैं जिनके इस्तेमाल से आपके कपड़े दिन भर खुशबूदार बने रहेंगे।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 June 2024 11:32 AM
share Share
Follow Us on

कपड़ों को चमकाने के लिए हर कोई तरह तरह के डिटर्जेंट का इस्तेमाल करता है। कई बार कपड़े साफ सुथरे तो दिखने लगते हैं लेकिन उनमें से खुशबू गायब रहती है। गर्मी और बरसात के मौसम में तो मामला और खराब हो जाता है। कपड़ों में खुशबू तो छोड़ो उलटा बदबू आने लगती है।अब भला कौन नहीं चाहता कि उसके कपड़ों में से पूरे दिन भीनी–भीनी खुशबू आती रहे। वैसे तो मार्केट में इसके लिए तरह तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं लेकिन आप घर में रखी कुछ चीजों से भी अपने कपड़ों को खुशबूदार बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ टिप्स के बारे में।

कपड़ों में ताजगी भरी खुशबू भर देंगे पुदीने के पत्ते

जी हां पुदीने का इस्तेमाल केवल स्वादिष्ट चटनी बनाने में ही नहीं बल्कि आपके कपड़ों को महकाने में भी किया जा सकता है। पुदीने के पत्ते कपड़ों को ताजगी भरी खुशबू देते हैं। इसका इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। इसके लिए बस आपको कपड़े धोते समय पानी में मुट्ठी भर पुदीने के पत्तों को मिलना है और बस तैयार हैं आपके खुशबूदार कपड़े।आप कपड़े धुल जाने के बाद भी अलमारी में पुदीने के पत्ते रख सकती हैं। इससे खुशबू तो आएगी ही साथ ही कीड़ों–मकौड़ों से भी कपड़ों की सुरक्षा हो जायेगी।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल है फायदे का सौदा

कपड़ों को कितना भी रगड़ लो लेकिन कई बार बदबू जाने का नाम ही नहीं लेती। ऐसे में सबसे आसान तरीका है बेकिंग सोडा का इस्तेमाल। जी हां, कपड़े धोते वक्त बस एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लिया जाए तो न केवल कपड़े निखर जाते हैं, बल्कि उनमें से साफ सुथरी खुशबू भी आने लगती है।

परफ्यूम का इस्तेमाल जरा हटके

परफ्यूम का नाम सुनकर आप चौंक गए होंगे कि भला इसमें नया क्या है। हम तो हमेशा ही महकने के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं। तो जरा ठहरिए, यहां हम आपको परफ्यूम का इस्तेमाल थोड़ा हटके करना सिखाने वाले हैं। इसके लिए आपको कपड़े धोते वक्त उसमें जरा सा परफ्यूम मिलाना है और आपके सारे कपड़े महकने के लिए तैयार हैं।

कॉफी बीन्स का इस्तेमाल करेगा कमाल

अगर आप चाहते हैं कि आपके कपड़े पूरे दिन महकते रहें तो उसके लिए कॉफी बीन्स भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। बस आपको कपड़े धोते वक्त कुछ कॉफी बीन्स को मशीन में डालना है। ये आपके पूरे कपड़ों को महकाने के लिए काफी हैं। आप अलमारी में भी कुछ कॉफी बीन्स रख सकती हैं। इससे कपड़ों की खुशबू बरकरार रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें