Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Tips to keep water cool in Tanks during Summers

गर्मियों में खौल जाता है टंकी का पानी तो ट्राई करें ये आसान टिप्स

  • गर्मियों के मौसम में तेज धूप टंकी में रखे पानी को इतना गरम कर देती है कि पानी मानों उबल जाता है। इस पानी से नहाना तो छोड़ो हाथ धोना भी चुनौती का काम होता है। ऐसे में आप यहां दी गई कुछ आसान घरेलू टिप्स का इस्तेमाल कर पूरी गर्मियों ठंडे–ठंडे पानी का लुफ्त उठा सकते हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 June 2024 03:14 PM
share Share
Follow Us on

कहा जाता है ठंडे– ठंडे पानी से नहाना चाहिए। इस चिलचिलाती गर्मी के मौसम में तो इसके अलावा कोई और ऑप्शन भी नहीं दिखता। लेकिन सवाल है कि ये ठंडा पानी अब आए कहां से? क्योंकि गर्मियों का मौसम आया नहीं कि छत पर रखी टंकी का आग उगलना शुरू। ऐसा पानी निकलता है मानों घंटों उबालने के बाद आ रहा हो। ऐसे में तो पहले से ही पड़ रही तेज गर्मी और दोगुनी हो जाती है। आज हम आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं। यहां दी गई कुछ आसान सी टिप्स को फॉलो कर आप भयंकर गर्मियों में भी ठंडे पानी का लुफ्त उठा सकेंगे।

थर्मोकॉल की मदद देगी राहत

टंकी का पानी ठंडा रहे इसके लिए थर्मोकॉल का इस्तेमाल एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह एक इंसुलेटर की तरह काम करता है यानी बाहर की गर्मी को टंकी के अंदर आने से बचाता है। इसके लिए आपको किसी भी स्टेशनरी की दुकान पर आसानी से मिलने वाली थर्मोकॉल शीट्स खरीद कर लानी होंगी और पूरी टंकी को उनसे कवर करना होगा। ऐसा करने के बाद सूरज की गर्माहट टंकी के अंदर नहीं जा पाएगी और पानी ठंडा बना रहेगा।

सस्ता और टिकाऊ जूट भी किसी से कम नहीं

पानी ठं बना रहे इसके लिए आप जूट के कट्टे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आसानी से तो मिल ही जाता है साथ ही बहुत किफायती और कारगर भी साबित होता है। आपको केवल एक जूट का कट्टा लेना है और अपनी टंकी को उससे कवर कर देना है। आप चाहें तो समय समय पर इसे गीला भी कर सकते हैं। जूट भी बाहर की गर्मी को अंदर आने से रोकता है जिससे पानी ठंडा बना रहता है।

सही कलर की टंकी चुनें वरना दोबारा पेंट कर लें

टंकी खरीदते समय कोशिश करें कि उसका रंग हल्का हो। हल्के रंग की टंकी धूप को कम सोखती है। वहीं काले या किसी और गाढ़े रंग की टंकी में रखे पानी के काफी तेजी से गरम होने के आसार रहते हैं। इसलिए कोशिश करें कि सफेद, आसमानी, ग्रे जैसे ही किसी हल्के रंग की टंकी खरीदें। अगर नई टंकी खरीदने का इरादा नहीं हैं तो पुरानी टंकी पर पेंट करना भी एक अच्छा विकल्प रहेगा।

सीधे पड़ रही है धूप तो बदल दें जगह

अगर आपकी टंकी कहीं ऐसी जगह पर रखी है जहां सीधे धूप पड़ती है तो कोशिश करें की उसे किसी और जगह शिफ्ट कर दिया जाए। हालांकि यह सीमेंट से फिक्स हुई टंकी के साथ नहीं किया जा सकता लेकिन अगर संभव हो तो टंकी को कहीं छांव वाली जगह पर शिफ्ट कर दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें