Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खबरेंRaksha Bandhan 2024 Thali decoration ideas know how to decorate rakhi puja thali ko sajane ke tips

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर राखी की थाली सजाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, भाई भी हो जाएगा इंप्रेस

Rakhi Thali Decoration Ideas: भाई को तिलक करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पूजा की थाली हर बहन बेहद सोच-समझकर पसंद करती है। अगर इस बार आप राखी की पूजा की थाली बाजार से खरीदकर नहीं बल्कि खुद अपने हाथों से सजाकर तैयार करना चाहती हैं तो ये टिप्स आपके बहुत काम आने वाले हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 07:48 AM
share Share

Rakhi Thali Decoration Ideas: भाई बहन के प्रेम और अटूट विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार जल्द आने वाला है। बता दें, इस साल राखी का उत्सव 19 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के त्योहार को खास बनाने के लिए बहनें कई दिन पहले से ही तैयारियां करनी शुरू कर देती हैं। इन्हीं तैयारियों का एक हिस्सा होती है राखी की पूजा की थाली। जी हां, भाई को तिलक करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पूजा की थाली हर बहन बेहद सोच-समझकर पसंद करती है। अगर इस बार आप राखी की पूजा की थाली बाजार से खरीदकर नहीं बल्कि खुद अपने हाथों से सजाकर तैयार करना चाहती हैं तो ये टिप्स आपके बहुत काम आने वाले हैं। इन टिप्स को अपनाकर आप बड़ी आसानी से राखी की पूजा की थाली को डेकोरेट कर सकते हैं।

राखी की थाली को सजाने के लिए अपनाएं ये टिप्स-

रिबन और गोटे से सजाएं थाली-

राखी की थाली को सजाने के लिए आप गोटा-पट्टी, शीशे, गोल्डन लेस, बीड्स, रंगीन रिबन का यूज कर सकते हैं।

प्रिंटेड कागज या वेलवेट-

राखी की थाली को सजाने के लिए सबसे पहले सिंपल थाली को साफ करके प्रिंटेड कागज या वेल्वेट को पूरी थाली पर चिपका दें। कागज लगाते ही आप देखेंगे कि थाली का पूरा लुक ही बदल गया है।

गेंदे के फूल-

राखी की थाली को आप सिर्फ गेंदे के फूलों से भी सजा सकते हैं। इस तरह थाली सजाने में ना तो ज्यादा मेहनत लगती है और यह देखने में भी बेहद खूबसूरत लगती है।

नेलपेंट्स से सजाएं पूजा की थाली-

पूजा की थाली को आप अलग-अलग रंग-बिंरगे नेलपेंट्स से भी आर्ट वर्क करके सजा सकती हैं।

आर्गेनिक डेकोरेशन-

पूजा की थाली को आर्गेनिक तरीके से सजाने के लिए चावलों को खी तरह के रंगों से रंग कर थाली पर चिपका कर खूबसूरत डिजाइन बनाएं।

केले के पत्ते-

रक्षा बंधन के दिन पूजा की थाली पर गंगा जल छिड़क कर केले के पत्ते को थाली के आकार में गोल काट कर उसे बिछा कर भी पूजा थाली तैयार की जा सकती है। इस थाली में कुमकुम या रोली रखें। इसी कुमकुम से बहनें भाई का तिलक करती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें