Winters: कड़ाके की सर्दियों में भी गर्म बना रहेगा टंकी का पानी, बस ठंड शुरू होने से पहले कर लें ये काम
सर्दियों के मौसम की एक सबसे बड़ी दिक्कत ये भी है कि इन दिनों पानी ऐसा बर्फीला हो जाता है कि उसमें हाथ डालना तक पॉसिबल नहीं होता। आज हम आपको कुछ बड़े कमाल के हैक्स बताने वाले हैं, जो भरी सर्दियों में भी आपकी टंकी के पानी को गर्म बनाए रखने में मदद करेंगे।
सर्दियों के मौसम ने दस्तक दे दी है। सुबह-शाम गुलाबी सी ठंड पड़ने लगी है, जो बता रही है कि बस अब कड़ाके की सर्दियां भी ज्यादा दूर नहीं। खैर, यूं तो कई मामलों में ठंड का मौसम गर्मियों से कहीं बेहतर है लेकिन इस दौरान ठंडे पानी का जो आतंक देखने को मिलता है, वो किसी सजा से कम नहीं। अब नहाने के लिए तो बेशक आजकल लोग रॉड, गीजर जैसी चीजों का इस्तेमाल कर लेते हैं लेकिन घर के बाकी कामों के लिए बर्फीले पानी में हाथ डालना ही पड़ता है। भरे जाड़ों में तो ये पानी इतना ज्यादा ठंडा हो जाता है कि शरीर पर एक बूंद पड़ते की मानों शरीर जम सा जाता है। ऐसे में ख्याल आता है कि क्यों ना कोई ऐसी जादू की छड़ी हो जो टंकी के सारे पानी को ही गर्म कर दें। अब जादू की छड़ी मिलना तो पॉसिबल नहीं लेकिन कुछ ऐसी टिप्स एंड ट्रिक्स जरूर हैं जिनकी मदद से आपकी टंकी का पानी भरी सर्दियों में भी गर्म बना रहेगा। तो चलिए जानते हैं इन मजेदार हैक्स के बारे में।
गहरे रंग से बनेगी बात
अगर आप भरी सर्दियों के मौसम में भी टंकी के पानी को गर्म बनाए रखा चाहते हैं तो ये ट्रिक भी बड़े काम की साबित हो सकती है। इसके लिए बस आपको अपनी टंकी को किसी गहरे यानी डार्क रंग से पेंट कर देना है। दरअसल गहरे रंग की ये क्वालिटी होती है कि वो हीट को तेजी से अब्जॉर्ब करता है। ऐसे में सर्दियों के मौसम में जब वॉटर टैंक का कलर डार्क होगा तो धूप निकलते ही वो गर्मी को अब्जॉर्ब कर टंकी के अंदर के पानी को गर्म रखेगा।
वॉटर टैंक को करें इंसुलेट
सर्दियों के मौसम में बिना वॉटर हीटर या गीजर के अपनी टंकी के पानी को गर्म बनाए रखने के लिए आप इंसुलेशन प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फाइबरग्लास या फोम रबर जैसे कई ऐसे प्रोडक्ट मार्केट में अवेलेबल हैं जो बाहर के तापमान का असर अंदर की चीजों पर नहीं पड़ने देते। सर्दियों के मौसम में टंकी को इन चीजों से कवर करने पर बाहर का टेंपरेचर कितना भी गिर जाए लेकिन टैंक के अंदर का पानी ज्यों का त्यों ही बना रहेगा।
थर्मोकोल शीट्स का करें इस्तेमाल
सर्दियों के मौसम में टंकी के पानी को गर्म रखने के लिए आप थर्मोकोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल थर्मोकोल बहुत ही अच्छे इंसुलेटर के तौर पर जाना जाता है। इसका इस्तेमाल करके वॉटर टैंक को आसानी से इंसुलेट किया जा सकता है। इसके लिए आपको थर्मोकोल शीट्स की जरूरत होगी, जो किसी भी स्टेशनरी शॉप पर आसानी से मिल जाएंगी। बस इन थर्मोकोल शीट्स की मदद से अपनी टंकी को अच्छे से कवर करते हुए टेप की मदद से चिपका दें। वॉटर टैंक के ढक्कन को भी थर्मोकोल से कवर कर दें। इससे बाहर की सर्द हवाएं भी टंकी के पानी को ठंडा नहीं कर पाएंगी।
चेंज करें वॉटर टैंक की पॉजिशन
वॉटर टैंक की पॉजिशन का असर भी पानी के ठंडे या गर्म होने पर पड़ता है। अगर वॉटर टैंक ऐसी जगह पर रखा है, जहां धूप नहीं पहुंचती है तो उसका पानी तेजी से ठंडा होगा। सर्दियों के मौसम में अगर आप चाहते हैं कि टंकी का पानी गर्म बना रहे, तो टंकी को ऐसी जगह पर शिफ्ट करें जहां दिन भर उसे आसानी से धूप मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।