कर रही हैं करवा चौथ पार्टी तो इस तरह से करें घर की सजावट, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग
- Karwa Chauth Party Decoration: करवाचौथ के त्योहार पर महिलाएं एक साथ इकट्ठा होकर तस्वीरें क्लिक कराती हैं और गेम्स खेलती हैं। अगर आपके घर में भी ऐसी कोई पार्टी होने वाली है तो इस तरह सजाएं घर।
करवा चौथ एक ऐसा त्योहार है जिसका इंतजार महिलाओं को सालभर रहता है। हालांकि, इस फेस्टिवल का मजा तब है जब सभी सुहागिने इसे एक साथ मिलकर मनाएं। कुछ महिलाएं तो करवाचौथ से पहले ही अपने घर में इस पार्टी का आयोजन करती हैं और कुछ ऐसी हैं जो त्योहार के दिन ही पार्टी रखती हैं। हालांकि, इस पार्टी में खाने पीने का प्रोग्राम चांद दिखने के बाद होता है। चांद दिखने से पहले महिलाएं सभी एक साथ कहानी सुनती हैं और कुछ गेम्स भी खेलती हैं। अगर आप भी घर पर ऐसी कोई पार्टी ऑर्गनाइज करने वाली हैं तो घर की सजावट जरूर करें। यहां जानिए सजावट कैसे की जाए की सभी लोग इसकी तारीफ करें।
सही पर्दे और कुशन का करें यूज
घर की सजावट के लिए सही पर्दे और कुशन के सेट का इस्तेमाल करें। अगर आप एक सुंदर सेट चुनेंगे तो आपका लिविंग रूम पहले से काफी ज्यादा खूबसूरत बन जाएगा। सोफे के साथ रखी टेबल पर फ्रेश फूलों का गुलदस्ता रखें।
फूलों का करें यूज
घर की सजावट में अलग-अलग तरह के फूलों का इस्तेमाल करें। ऐसा करने पर घर महकेगा भी और सुंदर भी दिखेगा। आप अपने घर के द्वार या फिर बालकनी में फूलों की रंगोली बना सकती हैं। चाहें तो पानी के खूबसूरत पॉट में भी कुछ फूलों को डालकर एक कोने में रख सकते हैं।
लाइट्स का करें यूज
फेस्टिवल की सजावट में लाइट तो सबसे ज्यादा जरूरी होती है। घर पर करवा चौथ पार्टी कर रही हैं तो ऐसी जगह का चुनें जहां आराम से लोग बैठ सकें और इसी जगह पर लाइटों की सजावट करें।
रंगीन दीयो से सजाएं घर
घर की सजावट में रंगीन दीये का इस्तेमाल करें। आप मिट्टी के दियों को खुद रंग सकते हैं या फिर मार्केट से रंगीन दियों को खरीद सकते हैं। इन्हें घर में जगह-जगह पर लगाएं और घर को खूबसूरत रोशनी से रोशन करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।