Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़interesting tips to use coffee for cleaning home leftover coffee grounds uses

कॉफी की मदद से हो जाएगा घर साफ, जान लें क्लीनिंग हैक्स

Cleaning Hacks: घर की सफाई के लिए वेस्ट मैटेरियल भी काम करते हैं। कॉफी के बचे हुए ग्राउंड्स की मदद से तांबे के बर्तन साफ करने से लेकर जंग छुड़ाने में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
कॉफी की मदद से हो जाएगा घर साफ, जान लें क्लीनिंग हैक्स

घर की साफ-सफाई के लिए हमेशा केमिकल वाले प्रोडक्ट मार्केट से खरीदकर लाने की जरूरत नही हैं। घर के वेस्ट मैटेरियल घर की सफाई में मदद कर सकते है। फिल्टर कॉफी पीने का शौक है तो इसके बचे वेस्ट मैटेरियल को फेंकने की बजाय इस तरह घर की साफ-सफाई से लेकर सुंदरता निखारने में इस्तेमाल किया जा सकता है। जानें कॉफी के बचे वेस्ट मैटेरियल का इस्तेमाल कैसे करें।

जले बर्तनों को साफ करने में

अगर किचन का कोई बर्तन जल गया है तो उसे साफ करने के लिए कॉफी ग्राउंड्स को डालकर रगड़ें। कॉफी के खुरदुरेपन से बर्तन को साफ करना आसान होगा।

फ्रिज की बदबू दूर करने में

कॉफी के बचे हुए कॉफी ग्राउंड्स को फेंके नहीं बल्कि इसको दोबारा से उबालकर पानी सहित फ्रिज में रख दें। इससे फ्रिज में आ रही खाने-पीने की गंदी बदबू को दूर करने में मदद मिलेगी। कॉफी की सुगंध फ्रिज की बदबू को अब्जॉर्ब कर लेगी और केवल कॉफी महकेगी।

जंग के दाग छुड़ाने के लिए

कई बार किसी स्टील या मेटल के ऊपर जंग लग जाता है। इस जंग को छुड़ाने के लिए बस कॉफी के बचे हुए ग्राउंड्स को लेकर रगड़ें। कॉफी ग्राउंड्स काफी खुरदुरा होता है और इस तरह के जंग को छुड़ाने में मदद करता है।

कॉपर के बर्तन धोने के लिए

तांबे के बर्तन को साफ करने के लिए कॉफी ग्राउंड्स का इस्तेमाल करें। इससे सारे तांबे के बर्तन बिल्कुल चमकने लगेंगे।

गमलों में डालें खाद

कॉफी ग्राउंड्स को गमलों में खाद की तरह भी डाल सकते हैं। ये पौधों के लिए ऑर्गेनिक खाद का काम करेगा और न्यूट्रिशन भी देगा।

कीड़े भगाने के लिए

रसोई में कीड़े, मक्खियां लगने लगती हैं तो पानी में घोलकर कॉफी ग्राउंड्स को किचन में रखें। कॉफी की महक काफी सारे कीड़े-मकोड़ों को पसंद नहीं आती है। जिससे ये कीड़े रसोई में नहीं लगते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें