Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Independence Day wishes and status upload selfie with these Patriotic captions
Independence Day 2024: 15 अगस्त पर दिखाएं अपना देशप्रेम, तिरंगे वाली सेल्फी के साथ लिख दें दिल छू देने वाली लाइन्स
- 15 अगस्त के मौके पर अगर आप भी तिरंगे के साथ सेल्फी क्लिक करने वाले हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ देशभक्ति से भरे कैप्शन लेकर आए हैं। इन्हें आप अपनी सेल्फी के साथ पोस्ट कर सकते हैं। देशप्रेम से भरी ये लाइन्स सबका दिल छू लेंगी।
Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 02:00 PM
15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस; वो दिन जब हर भारतवासी को अपने भारतीय होने पर गर्व होता है। वो दिन जब हर भारतीय अपने देशप्रेम को खुलकर सबके सामने रखता है। इस खास दिन को और खास बनाने के लिए एक दूसरे को विशेज भेजना और स्टेटस लगाना तो बनता है। आप तिरंगे के साथ अपनी फोटो लगाकर इस दिन को और खास बना सकते हैं। इसके साथ एक अच्छा सा देशभक्ति से भरा कैप्शन हो जाए तो ये दिन और खास बन जाए। आपके इसी काम को आसान बनाने के लिए हम आपके लिए इंडिपेंडेंस डे स्पेशल कुछ कैप्शंस लेकर आए हैं। तो चलिए आजादी के इस जश्न को खास तरीके से सेलिब्रेट किया जाए।
ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
आजादी को चली मनाने आजादों की टोली है
आज हमारी ईद-दिवाली आज ही होली है
तीन रंगों से सजा हुआ हिंदुस्तान हमारा है
यह तिरंगा तो हमको जान से भी प्यारा है .
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
गूंज रहा दुनिया में जय हिंद का नारा
चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा।
Happy Independence Day
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा
मेरा भारत सदा सर्वदा!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आन तिरंगा शान तिरंगा,
सबको जोड़े एक तिरंगा।
उत्तर-दक्षिण पूरब-पश्चिम,
एक डोर से जोड़े तिरंगा।
हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है।
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
जय हिंद!
जब देश में थी दीवाली, वो खेल रहे थे होली
जब हम बैठे थे घरों में, वो झेल रहे थे गोली
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे
हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे
जय हिंद!
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।