पश्मीना जैसे महंगी वुलन शॉल है तो सीख लें साफ करने का तरीका, हमेशा दिखेगी चमक
Woollen Shawl Care Tips: महंगे ऊन, पश्मीना जैसी शॉल को सालों तक नया और चमकदार बनाए रखने के लिए इस तरीके से साफ-सफाई करें और रखें।
सर्दियों में शॉल के बगैर स्टाइल अधूरी लगती है। पश्मीना जैसी महंगी और प्योर वुलन की बुनाई वाली शॉल ना केवल गर्म रखती है बल्कि दिखने में भी स्टाइलिश दिखती है। लेकिन कई बार इन वुलन शॉल की साफ-सफाई में महिलाएं कुछ गलतियां कर देती हैं। जिसकी वजह से इन शॉल का सारा ऊन खराब हो जाता है। वैसे भी पश्मीना जैसी महंगी शॉल मिडिल क्लासवालों के लिए कीमती होती है और इसे सही तरीके से रखकर ही सालोंसाल नया बनाया जा सकता है। जानें पश्मीना जैसी महंगे ऊन वाली शॉल की साफ-सफाई और रखरखाव का तरीका।
ड्राईक्लीन है ऑप्शन
वैसे तो ड्राईक्लीन कराना सबसे आसान ऑप्शन है लेकिन हर बार इसे ओढ़ने के बाद ड्राई क्लीन कराना सबके लिए मुश्किल होता है। ऐसे में घर में ही साफ करने का तरीका जरूर जानना चाहिए। जानें कैसे करें वुलन शॉल को घर में साफ।
लिक्विड डिटर्जेंट से साफ करें
पश्मीना जैसी वुलन शॉल है तो उसे साफ करने के लिए हमेशा बहुत ही माइल्ड साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए। लिक्विड डिटर्जेंट से ऊन खराब नहीं होता। अगर लिक्विड डिटर्जेंट नहीं है तो शैंपू का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। पानी में डिटर्जेंट या साबुन का घोल बनाकर उसमे ऊनी शॉल को भिगोकर पांच से दस मिनट छोड़ें और हल्के हाथों से रब करके पानी से साफ कर लें। ध्यान रहे कि शॉल को निचोड़ने या लटकाने की गलती ना करें। हमेशा किसी कपड़े के ऊपर रखकर ही शॉल सुखाएं। ऊनी शॉल को नॉर्मल टेंपरेचर के पानी में धोएं और हो सके तो मशीन वॉश से बचाएं।
धूप दिखाएं
पश्मीना शॉल की सफाई के लिए उसे खुली हवा और थोड़ी धूप जरूर दिखाएं। जिससे उसमे बदबू और कीड़े ना लगें। इसके साथ ही लगातार काफी महीनों तक आलमारी में ना रखें। बीच-बीच में धूप और हवा लगाते रहें। जिससे बदबू ना आए।
शॉल को करें स्टीम से क्लीन
शॉल को धोने के बाद प्रेस करने के लिए स्टीम प्रेस का सहारा लें। इससे ना केवल शॉल साफ हो जाएगी बल्कि सिकुड़न भी नजर नहीं आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।