पानी में धोने और धूप में सुखाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, मिनटों में साफ हो जाएगा जैकेट
Cleaning Hacks To Wash Jacket: सर्दियों में भारी-भरकम जैकेट को धोना और सुखाना मुश्किल लगता है। ऐसे में बिना पानी और धूप के जैकेट साफ करने का ये तरीका जरूर जान लें।
सर्दियों के मौसम में भारी-भरकम जैकेट को धोना मुश्किल लगता है। क्योंकि इन्हें सूखने के लिए फिर कम से कम दो से तीन दिन चाहिए। अगर धूप ना निकल रही हो तो मुसीबत और भी ज्यादा बढ़ जाती है। अगर आपका जैकेट भी कॉलर और बाजुओं के पास गंदा हो गया है और आप उसे धोना नहीं चाहते क्योंकि जैकेट पहनने की जरूरत पड़ जाती है। तो ये क्लीनिंग हैक आपके काम आएगा। जिसकी मदद से आपके जैकेट से आने वाली बदबू भी दूर हो जाएगी और साफ भी हो जाएगा।
बिना पानी जैकेट साफ करने का हैक
अगर आपका पफर जैकेट या फिर ऊनी जैकेट गंदा हो गया है और आपको उसे पहनने की जरूरत है। तो बस इसे साफ करने के लिए पाउडर की जरूरत पड़ेगी। किसी भी टैल्कम पाउडर की मदद से जैकेट साफ हो जाएगा।
कैसे करें गंदे जैकेट को बिना पानी के साफ
-जैकेट को सबसे पहले खोलकर रख दें। अब टैल्कम पाउडर कोई सा भी अच्छी क्वालिटी का लें और उसे कॉलर, बाजुओं और जैकेट पर छिड़क दें।
-फिर किसी पुराने सूखे टूथब्रश को लेकर गंदगी वाली जगहों पर रगड़ों। पाउडर की चिकनाई पाकर गंदगी रगड़ने से साफ हो जाएगी।
-अब किसी तौलिये या रफ कपड़े को लेकर हल्के से पानी में भिगोकर अच्छी तरह से निचोड़ लें। ध्यान रहे कि तौलिया बिल्कुल हल्का सा गीला महसूस हो। ज्यादा होने पर जैकेट गीला हो सकता है।
-बस अब गीले कपड़े की मदद से पूरे जैकेट को अच्छी तरह से पोंछ दें और रगड़कर साफ कर दें।
-ऐसा करने से जैकेट मिनटों में साफ हो जाएगा और उसमे से आ रही बदबू भी चली जाएगी। बस इस जैकेट को आप सर्दियों में आसानी से पहन सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।