Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़how to stop bleeding color from new cotton clothes while washing

कॉटन के कपड़े का रंग धोते ही निकल जाता है तो बस करें ये काम, चढ़ जाएगा कलर

How to stop clothes from bleeding color while washing: नए कॉटन के कपड़ों पर चढ़ा रंग कई बार कच्चा होता है और पानी में धुलने के लिए डालते ही छोड़ने लगता है। कपड़ों के रंग को छूटने से बचाकर पक्का करने के लिए ये दो हैक अपनाएं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 07:32 AM
share Share
Follow Us on
कॉटन के कपड़े का रंग धोते ही निकल जाता है तो बस करें ये काम, चढ़ जाएगा कलर

कॉटन के सूट गर्मियों में सुकून भी देते हैं और स्टाइलिश भी लगते हैं। लेकिन इनकी मेंटनेंस थोड़ी मुश्किल हो जाती है। कारण है कलर छूटना। अगर कॉटन के कुर्ते या दुपट्टे को घर में धोया तो कलर निकलना शुरू हो जाता है और कुछ ही दिनों में पूरा कपड़ा फीका दिखने लगता है। अपने कॉटन के कपड़ों को जल्दी से फीका नहीं पड़ने देना चाहतीं और रंग उतरने से परेशान हैं तो नए कॉटन के कपड़ों के साथ इस ट्रिक को अपनाएं। रंग उतरने का झंझट खत्म हो जाएगा।

कॉटन के कपड़ों से क्यों छूट ज्यादा है कलर

कॉटन के कपड़े ज्यादातर डाई करके बनाये जाते हैं। इनके धागे उतने कलरफुल नहीं होते और अलग से रंग चढ़ाया जाता है। कई बार ये रंग बिल्कुल कच्चे होते हैं और जरा सा पानी या साबुन में ही छूटना शुरू कर देते हैं। लेकिन नए कॉटन के कपड़ों को ही खास पानी में भिगोकर सात से आठ घंटे के लिए छोड़ दिया जाए। तो इन पर चढ़ा रंग पक्का हो जाता है।

नमक-फिटकरी में भिगोएं

नए कॉटन के सूट या दुपट्टे के रंग को निकलने से बचाना चाहती हैं तो सबसे पहले एक लीटर पानी में एक चम्मच नमक और एक चम्मच फिटकरी का चूरा डाल दें। फिर इस पानी में नए कॉटन के कपड़े, दुपट्टे को 7-8 घंटे के लिए भिगो दें। भीगने के बाद दूसरे पानी से वॉश कर लें। ऐसा करने से कपड़ों पर चढ़ा रंग पक्का हो जाएगा और आसानी से नहीं छूटेगा।

करा लें ड्राई क्लीन

अगर आपने महंगे कॉटन फैब्रिक के किसी कपड़े को खरीदा है और उसे घर में धो कर खराब नहीं करना चाहती हैं। तो उसे पहली बार ड्राई क्लीन करवाएं। किसी भी कॉटन के फैब्रिक को पहली बार ड्राईक्लीन करवाने से उस पर चढ़ा रंग पक्का हो जाता है और बार-बार रंग छूटने की समस्या खत्म हो जाती है।

विनेगर में डुबोएं

बाल्टी में ठंडा पानी लें और उसमे एक चम्मच नमक और एक चम्मच विनेगर डालकर चला लें। फिर आसानी में इस पानी में कोई भी कॉटन के नए कपड़े को डालकर दो से तीन घंटे के लिए छोड़ दें। फिर साफ पानी से धो दें। कपड़े पर पक्का रंग चढ़ जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें