दिवाली में बची पिघली मोमबत्तियों को दोबारा कर सकते हैं सजावट में इस्तेमाल
Useful Tips To Reuse Left Diwali Candle: दिवाली में बची और पिघली मोमबत्तियों को फेंकने की बजाय इस स्मार्ट तरीके से घर की सजावट से लेकर इन चीजों में करें इस्तेमाल।
घर को रौशन करने के लिए कैंडल का इस्तेमाल खूब किया जाता है। मार्केट में तो कई तरह के डिजाइन में मोमबत्तियां आती हैं। जिसमे महक भी आती है। अगर आपने भी घर में इन मोमबत्तियो को जलाया है और उसमे बची हुई पिघली मोम को फेंक देते हैं तो ये तरीका जान लें। जिसकी मदद से दोबारा से सुंदर कैंडिल तैयार की जा सकती है। जिसे आप अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।
बनाएं कांच के गिलास में कैंडिल
बची हुई और पिघली कैंडिल को इकट्ठा करके किसी बर्तन में डालकर पिघला लें। फिर छोटी-छोटी कांच की गिलास लें और उसमे इन मोम को डालकर धागा लगाएं। आप चाहें तो अलग-अलग आकार के बाउल में कैंडल तैयार कर सकती हैं।
मिट्टी के दीयों में बनाएं कैंडिल
मिट्टी के दीयों में गरम मोम को डालें और बीच में धागा लगाएं। धागा आसानी से खड़ा रहे इसके लिए पिघली मोम को थोड़ा सा धागे पर लगा दें। जिससे कि ये टाइट रहे और आसानी से मोम में सेट हो जाए। इसके बाद मिट्टी के दीयों को कलर करें और छोटे-छोटे मोती और स्टोन को चिपकाएं। एक बार फिर से आपकी दीया कैंडिल बनकर तैयार हो जाएगी।
अरोमा कैंडिल बनाएं
बची हुई सारी कैंडिल को किसी बर्तन में लें और गर्म पानी में डालकर पिघलाएं। जब ये पिघल जाए तो इसमे एसेंशियल ऑयल, लौंग, कपूर, तेजपत्ता जैसी चीजें डालें। फिर सिलिकॉन मोल्ड में पलटकर धागा लगाएं। जब ये सेट हो जाए तो इन्हें निकाल लें। बेडरूम में और कैंडिल लाइट डिनर के लिए इस तरह की लाइट को जलाकर घर को डेकोरेट किया जा सकता है।
बनाएं फुट वैक्स क्रीम
सर्दियों में फटी एड़ियों के लिए फुट वैक्स क्रीम बनाने के लिए इन पिघली मोम का इस्तेमाल किया जा सकता है। मोम को किसी बर्तन में पिघला लें और नारियल के तेल में मिलाकर रख दें। फटी एड़ियों को सही करने का ये असरदा तरीका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।