Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़how to get rid of termites effective spray make at home hacks to remove dimak bhagane ke upay

घर की दीवारों पर दीमक ने बना लिया घर को इन तरीकों से भगाएं

Effective Termites Treatment At Home: घर की दीवारों पर दीमक के घर नजर आ रहे तो फौरन अपना लें ये घरेलू उपाय, भाग जाएंगे सारे दीमक।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 12:17 PM
share Share
Follow Us on

ठंड के मौसम में भी घरों में नमी तेजी से फैलती है। धूप बहुत तेज ना लगने से काफी सारे घरों में सीलन फैलने लगती है और दीवारों पर दीमक अपना घर बनाने लगते हैं। अगर घर की दीवारों पर दीमक अपने मिट्टी वाले घर का जाल फैला रहे हैं तो इन घरेलू नुस्खों को फौरन अपना लें। जिससे ये दीवारों के अंदर ना घुसने पाएं और घर सुरक्षित रहे।

दीवारों से दीमक भगाने के लिए काम आएंगे ये उपाय

संतरे का तेल

मार्केट में संतरे का तेल आसानी से मिल जाता है। इस तेल को अगर पहले ही दीमक के मिट्टी वाले घरों पर छिड़क दिया जाए तो दीमक भाग जाती हैं और वापस से नहीं लगतीं। हालांकि ध्यान रखें कि इस तेल को लगातार कई दिनों तक छिड़कें। क्योंकि ज्यादा दीमक हो जाने पर इसका असर कम हो जाता है।

बोरिक एसिड से बनाएं पेस्ट

बोरिक एसिड दीमक भगाने में असरदार रहता है। बोरिक पाउडर को विनेगर में डालकर पेस्ट तैयार करें और किसी लकड़ी की मदद से दीवारों पर लगे दीमक के घर के ऊपर लगा दें। इससे दीमक भगाने में आसानी होगी।

तैयार करें ये खास स्प्रे

दीमक कसैली और तेज गंध वाली चीजों से दूर भागते हैं। तो घर में आप असरदार स्प्रे बनाकर रेडी कर सकती हैं। करेले के रस को नीम के तेल में मिक्स करें और साथ ही उसमे नमक डाल दें। इन तीनों चीजों को मिलाकर किसी स्प्रे बोतल में भरें और लगातार कई दिनों तक इसका छिड़काव दीमक के घरों और आसपास की दीवारों पर करें। जहां भी सीलन दीवारों पर दिख रही है, उन जगहों पर इस स्प्रे को डालने से दीमक लगने के चांस कम हो जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें