Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़how to clean puffer jacket at home tips and trick to correct method of wash

पफ वाली जैकेट खराब भी नहीं होगी और आसानी से हो जाएगी साफ, जान लें ये तरीका

Puffer Jacket Washing Tricks: पफर जैकेट को बार-बार ड्राई क्लीन के लिए नहीं देना चाहतीं तो जान लें घर में ही धोने का स्मार्ट तरीका।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 08:39 AM
share Share
Follow Us on

कड़कड़ाती ठंड से बचाने के लिए पफर जैकेट बड़े काम की होती है। पफर जैकेट को किसी भी मौके पर पहन लो ये स्टाइलिश ही दिखती है। लेकिन इन जैकेट्स को धोना मुश्किल लगता है और बार-बार ड्राईक्लीन कराना महंगा लगता है। अगर इन्हें घर पर थोया गया तो इनके पफ खराब होने का डर रहता है। जिससे जैकेट ठंड रोकना बंद कर देगी। दरअसल., इन पफर जैकेट में हवा इंसुलेट की गई होती है। जिससे ये शरीर को गर्म रखने में मदद करते हैं। इसलिए पफर जैकेट को धोते वक्त सावधानी रखने की जरूरत होती है। जानें बिना ड्राई क्लीन घर में ही वॉशिंग मशीन और हाथ से पफर जैकेट धोने और सुखाने का सही तरीका।

वॉशिंग मशीन में कैसे धोएं पफर जैकेट

-मशीन में पफर जैकेट अगर ना थोएं तो अच्छा है। क्यों ये काफी डेलिकेट होते हैं और एक बार इनके पफ खराब हो गए तो ठंड रोकना बंद कर देंगे। वॉशिंग मशीन को हमेशा डेलिकेट मोड पर करके लिक्विड वुलन डिटर्जेंट डालें और उससे जैकेट को धोएं।

-लेकिन ध्यान रहे कि कभी भी पफर जैकेट ड्रायर में ना सुखाएं।

-इसके साथ ही पफर जैकेट को दूसरे कपड़ों के साथ ना धोएं।

हाथ से पफर जैकेट धोने का तरीका

-हाथ से पफर जैकेट धोना भी काफी आसान और सेफ है। साथ ही इसके खराब होने का डर भी नहीं रहता।

-सबसे पहले किसी वुलन डिटर्जेंट में हल्के गुनगुने पानी में पफर जैकेट को 20 मिनट के लिए भिगो दें।

-फिर हाथों से रगड़कर इसके कॉलर, पॉकेट और कलाई वाले हिस्से को साफ करें। एक दूसरे को आपस में रगड़ने से ही सारी गंदगी लगभग साफ हो जाती है।

-इसके बाद जैकेट को अलग-अलग पानी से साफ करके रख दें।

पफर जैकेट को घर में धोते समय सावधानियां

-पफर जैकेट को जब भी घर में धोएं तो गलती से निचोड़ें नहीं। पानी खत्म करने के लिए जैकेट को कुछ घंटों के लिए बाल्टी या किसी ऐसी चीज पर रखें कि दोनों तरफ से लटके और पानी निकल जाए।

-और, ना ही लटकाकर सुखाने की गलती करें। गीले पफर जैकेट में पानी होता है उसे निकालने के लिए लटकाने की गलती ना करें। ऐसा करने से जैकेट के अंदर की हवा खत्म हो जाती है।

-जब भी धोए हुए पफर जैकेट को सुखाना हो तो लटकने वाले हिस्से को ऊपर कर रस्सी या स्टैड पर टिका दें। ऐसा करने से पानी धीरे-धीरे निकल जाता है और जैकेट की पफ खराब नहीं होती।

सीधे सनलाइट में भी जैकेट को ना सुखाएं, हल्की छाया या हल्की धूप में ही जैकेट को सुखाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें