Winters: सर्दियों में घर की सजावट के लिए अपनाएं ये टिप्स, सुंदर लुक के साथ बनी रहेगी गर्माहट
Home Decor Tips: सर्दियों के मौसम में घर को डेकोरेट करने के लिए आप इन स्पेशल टिप्स को अपना सकती हैं। इनसे आपके घर को सुंदर लुक तो मिलेगा ही साथ में गर्माहट भी बनी रहेगी।
जैसे-जैसे मौसम बदलता है, वैसे-वैसे हमारे जीवन में भी कई बदलाव होते हैं। वो खानपान हो, कपड़े पहनने का ढंग हो या ओवरऑल हमारा लाइफस्टाइल। इसी के साथ बदलता है हमारे घर की सजावट का ढंग भी जो उस मौसम को ध्यान में रखते हुए किया जाता है। अब सर्दियों का मौसम दस्तक दे चुका है। सुबह-शाम की ठंडी सर्द हवाएं अब परेशान करने लगी हैं। यही बेहतर समय है जब आप अपने घर को सर्दियों के लिए तैयार कर सकती हैं। घर की सजावट में छोटे-छोटे बदलाव कर के ना सिर्फ इसकी सुंदरता को बढ़ाया जा सकता है बल्कि घर को गर्म भी रखा जा सकता है। तो चलिए जानते हैं कुछ विंटर स्पेशल होम डेकोरेशन टिप्स के बारे में।
वॉर्म कलर्स से घर को दें वॉर्म फील
सर्दियों के मौसम में घर की सजावट के लिए जितना हो सके वॉर्म कलर्स का चुनाव करें। आप डीप रेड, ऑरेंज, गोल्ड, ब्राऊन जैसे शेड्स पिक कर सकती हैं। घर की दीवारों पर पेंट करना तो हर बार मुमकिन नहीं, ऐसे में आप नए वॉलपेपर के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इसके अलावा घर के कुशन, पर्दे, बेडशीट आदि के लिए भी इन्हीं रंगों का सिलेक्शन करें। ये देखने में भी बहुत सुंदर लगेंगे और घर को वॉर्म फिलिंग भी देंगे।
एक कोजी सीटिंग कॉर्नर करें तैयार
सर्दियों के मौसम में धूप सेंकने का अपना ही मजा होता है। ऐसे में घर के जिस भी हिस्से में अच्छी धूप आती हो, वहां एक कोजी सीटिंग कॉर्नर तैयार किया जा सकता है। आप यहां एक आरामदायक सोफा या आर्मचेयर डाल कर एक सीटिंग स्पेस बना सकती हैं। इसके अलावा प्लांट्स, ब्लैंकेट और रग्स की मदद से इसे और डेकोरेट कर के कंफर्टेबल बना सकती हैं।
कार्पेट से फर्श को दें रॉयल लुक
सर्दियों में फर्श इतना ठंडा हो जाता है कि पैर रखने की सोचने भर से ही डर लगने लगता है। ऐसे में सबसे अच्छा ऑप्शन है कि आप अपने फर्श के लिए कार्पेट खरीद लाएं। ये ना सिर्फ आपके घर को और भी ज्यादा रॉयल लुक देंगे बल्कि आपको ठंडे फर्श का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। हालांकि इसकी साफ-सफाई का नियमित ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। इसके लिए आप वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
लाइटिंग रखें खास
घर की डेकोरेशन में लाइटिंग का बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंस होता है। विंटर स्पेशल डेकोरेशन के लिए आप वॉर्म शेड्स वाली डेकोरेटिव लाइट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा फ्रेगरेंस वाली कैंडल का इस्तेमाल कर के भी घर को और सुंदर बनाया जा सकता है। घर में खुशबूदार माहौल बनाने के लिए डिफ्यूजर की मदद से वैनिला, दालचीनी जैसी फ्रेगरेंस का इस्तेमाल बेस्ट रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।