घर की सजावट के लिए सोफा से लेकर डेकोरेशन का सामान ऐसे खरीदें, सालों दिखेगा यूजफुल
घर को सजाना न उस समय आसान था, जब हमारे पास विकल्प सीमित थे और न अब, जब उनकी भरमार है। कैसे चुनें घर की सजावट का समान ताकि वो सालोंसाल बढ़ाएं घर की खूबसूरती, बता रही हैं इंटीरियर स्टाइलिस्ट और होम डेकोर इंफ्लूएंसर नम्रता राहा।
यह कितनी कमाल की बात है ना कि कैसे एक छोटा-सा फूलदान ड्राइंग रूम की खूबसूरती को झट से निखार देता है या फिर बेडरूम के एक कोने में रखा इंडोर प्लांट कमरे को अद्भुत सुकून भर देता है। घर के साज-सजावट के लिए उपलब्ध सामानों की खासियत ही यही है कि अगर सही चीज का चुनाव किया जाए, तो एक डेकोरेटिव आइटम ही कमरे की खूबसूरती को निखारने के लिए काफी है। पर, अपने आशियाने के लिए सजावट के सामान की खरीदारी करना इतना आसान काम नहीं है। हमारे सामने विकल्पों की भरमार है। फोन पर बस एक क्लिक की मदद से ऑनलाइन खरीदारी करने की सुविधा है और इंटरनेट पर दूसरों के पिक्चर परफेक्ट घर को देखकर अपने घर को वैसा ही सजाने का लोभ भी। पर, इस सबके बावजूद घर को सजावटी सामान से भर लेना बुद्धिमानी नहीं। आपका घर ऐसा होना चाहिए, जिससे आपके व्यक्तित्व की झलक मिले। ऐसे में खरीदारी करने से पहले किन बातों को ध्यान में रखें ताकि सजावटी सामान सालोंसाल आपके घर की खूबसूरती को निखारते रहें, आइए जानें:
चुनें टिकाऊ सजावट का सामान
जब चीजें आसानी से उपलब्ध हों, विकल्प ज्यादा हों और कीमत भी बजट के मुताबिक हो, तो खरीदारी से पहले हमें ज्यादा नहीं सोचना पड़ता। घर के सजावटी सामान के मामले में भी ऐसा है। घर की सजावट के छोटे-छोटे सामान हर रेंज में उपलब्ध हैं। ऐसे में हर दो साल में उन्हें बदलने का इरादा रखकर आर्टीफिशियल सामग्री से बनी चीजें खरीदने की जगह थोड़ा-सा ज्यादा पैसा खर्च कर ऑर्गेनिक चीजों से बने डेकोरेटिव आइटम खरीदें। ये न सिर्फ लंबे समय तक घर की खूबसूरती को निखारेंगे बल्कि इनसे प्रकृति को भी कम-से-कम नुकसान पहुंचेगा। घर के सजावट के लिए सामान खरीदते वक्त प्राकृतिक मेटीरियल जैसे बांस व जूट से बने फर्नीचर चुनें। इसके अलावा इन दिनों रैटन और विकर फर्नीचर भी चलन में है। रैटन फर्नीचर बांस जैसा दिखता है, पर यह बांस नहीं होता। इसे बेंत भी कहा जाता है। फर्नीचर के लिए इन सामग्री का चुनाव न सिर्फ उन्हें टिकाऊ बनाता है बल्कि घर की सजावट को खास भी बनाता है। प्राकृतिक फाइबर वाले रग्स, हाथ से बुने हुए बांस आदि की टोकरी आदि को भी घर की सजावट का हिस्सा बनाया जा सकता है। ये सब अपने साधारण-से रूप-रंग की बदौलत आपके घर को एकदम खास बना देंगे।
फर्नीचर चुनें मल्टीपर्पज
हमारे घरों का औसत आकार पहले की तुलना में छोटा हो गया है। पर, घर में सामान की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। ऐसे में घर की सजावट के लिए ऐसी चीजों को चुनाव करें, जो एक साथ कई उद्देश्यों को पूरा करते हों। मल्टीर्पपज फर्नीचर इस दिशा में उपयोगी साबित हो सकते हैं। स्टोरेज वाले ओटोमन फर्नीचर, नेस्टिंग टेबल या फिर सोफा कम बेड को अपने घर का हिस्सा बनाएं।
प्रकृति को ले आएं घर के अंदर
बायोफोलिक डिजाइन को अपनाएं यानी प्रकृति का कुछ अंश अपने घर के भीतर ले आएं। इंडोर पौधों को घर की सजावट का हिस्सा बनाने में गुरेज न करें। इन पौधों की हरियाली न सिर्फ आपकी आंखों को सुकून देगी बल्कि घर भी इनकी वजह से शानदार दिखेगा। छोटा-सा वॉटर फांउटेन भी आप घर में कहीं रख सकती हैं। प्रकृति के अंश को घर के भीतर लाने का यह भी शानदार तरीका है।
(लेखिका इंस्टाग्राम पर 9byNamrata के नाम से सक्रिय हैं)
आपकी झलक भी दिखे घर में
एक जमाना था, जब अपने हाथों से बनाए घर क्राफ्ट के सामान, पेंटिंग आदि किसी भी घर की सजावट का अहम हिस्सा होते थे। पर, अब हम घर में अपनी छाप छोड़ना भूलने लगे हैं। न सिर्फ खुद के बनाएं आर्ट पीस से घर को सजाएं बल्कि लोकल कारीगरों के हाथों से बनाई चीजों को भी घर में जगह दें। चूंकि सजावट के ये सामान हाथ से बने होते हैं, इसलिए हर सामान अपने आप अलग और अनूठा होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।