दिवाली के बाद दीयों में अधजली बाती को कूड़े में फेंकने की बजाय करें ये काम
What should Do With Left Wick Or Batti: दिवाली पर जले हुए दीयों में रखी बाती अगर बच गई है तो उन्हें कूड़े में फेंकने की बजाय करें ये काम
दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश की पूजा के साथ ही घर से लेकर बाहर में सरसों के तेल के दीये जलाए जाते हैं। इन दीयों में रखी बाती अक्सर थोड़ा सा जलने के बाद बुझ जाती है। ऐसे में इन अधजली बाती को यहां वहां फेंकने की बजाय इस तरह से इस्तेमाल में लाना चाहिए। वैसे भी मान्यता है कि दीपक में लगी बाती अगर बुझ जाए तो उसे दोबारा नहीं जलाना चाहिए। उसी तरह से दिवाली के दिन घर में लगाए गए दीये में जल रहीं बातियों को भी दोबारा से नहीं जलाना चाहिए नहीं तो लक्ष्मी नाराज होती हैं। जान लें इन बची बातियों का क्या करें।
एक साथ इकट्ठा कर जलाएं
अगर आपके दीयों में बाती बच गई है तो सबसे पहले हर जगह के दीयों में लगी बाती को एक जगह इकट्ठा कर लें। फिर इन बातियों को जला दें। काफी सारे लोग इन जली बातियों से नजर उतारने का काम करते हैं। लेकिन इन सामान्य तौर पर सारी बातियों को जलाकर राख को किसी गमले, पेड़-पौधे वाली मिट्टी में डाल दें।
नदी में प्रवाहित करें
पूजा की बचे फूल-माला और बाकी सामग्रियों के साथ ही घर में जलें दीयों की बातियों को भी इकट्ठा कर लें और उन्हें लक्ष्मी गणेश की मूर्ति के साथ ही नदी में प्रवाहित कर दें।
मिट्टी में दबा दें
अगर आप बातियों को नदी में प्रवाहित नहीं कर पा रही हैं तो उन्हें मिट्टी में दबा दें। घर के आसपास किसी भी पार्क या मैदान में इन अधजली रूई की बातियों को मिट्टी में डालकर दबा दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।